किसानों को सिंचाई के लिए 10 घन्टे दिन में बिजली देने की मांग को लेकर एसी से मिले कांग्रेसनेता
मल्हारगढ़। सिंचाई के लिए किसानों को दिन में 12 घण्टे बिजली दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को कांग्रेसनेता परशुराम सिसौदिया, मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,धुँधड़का ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गोपाल विश्वकर्मा, अनिल मुलासिया आदि ने विधुत वितरण कम्पनी के अधीक्षण यंत्री आर सी जैन से किसानों को सिंचाई के लिए दिन में 10 घन्टे बिजली उपलब्ध कराने की मांग कर एक ज्ञापन भी सौपा।जिसमे बताया कि
वर्तमान में किसानो को सिंचाई के लिए रात्रि में बिजली दी जारही है।ठंड शुरू होगई है और जहरीले जानवरो का भी भय बना रहता है।एक तरफ मुख्यमंत्री जी कहते है कि किसानों को दिन में 10 घण्टे बिजली दी जाएगी दूसरी तरफ सिंचाई के लिए रात्रि में बिजली क्यो दी जारहि है।किसान दिन में बिजली की मांग को लेकर कई जगह आंदोलन कर रहे है पर इस मुद्दे पर सरकार एवं विधुत वितरण कम्पनी कानो में तेल डालें बैठी है।अगर व्यवस्था में सुधार नही हुवा तो कांग्रेस किसान हित मे आंदोलन कर भाजपा की इस गूंगी बहरी सरकार को जगाएगी।