सरवानिया नगर परिषद के ट्रेचिंग ग्राउंड पर गंदगी का अंबार, चारों तरफ बिखरी पॉलिथीन, वार्डो में नही हो रही है साफ सफाई
सरवानिया महाराज ! नगर परिषद के दूसरे कार्यकाल को 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी साफ सफाई के नाम पर जीरो साबित होती दिखाई दे रही है। शासन प्रशासन स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर रहा है लेकिन नगर परिषद सारा पैसा दिखावे पर खर्च कर देती है। जब स्वछता सर्वेक्षण टीम निरीक्षण पर आती है तो नगर परिषद द्वारा एक दो दिन के लिए साफ सफाई का उचित प्रबंध कर ग्राउंड पर सजावटी ढोंग किया जाता है। लेकिन जैसी टीम निरीक्षण करके निकलती है। तो सीएमओ बेफिक्र होकर समय निकालने में लग जाते है। आज ट्रेचिंग ग्राउण्ड की हालत बहुत ही दहनीय बनी हुई है चारो तरह कचरा व पॉलीथिन बिक्री पड़ी हुई है। शासन प्रशासन द्वारा पॉलिथीन पूर्ण प्रतिबंध के बावजूद सरवानिया ट्रेचिंग ग्राउंड पर पॉलीथिन का ढेर लगा हुआ है और वो भी चारो तरफ बिखरा पड़ा है। इन पॉलिथीन को सेकड़ो मवेशी यहां घूमते है व खाते रहते है और बीमार होते है लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों को नगर परिषद कर्मचारी से अपना स्वयं का निजी काम करवाने से फुर्सत ही नहीं मिल पा रही है। ना तो वार्डों में समय से साफ सफाई हो पा रही है। ओर नहीं नगर परिषद द्वारा बनाए गए सार्वजनिक स्थानों पर। स्वच्छता के नाम पर सरवानिया महाराज नगर परिषद हमेशा से पीछे ही रहा है जावद तहसील की नगर परिषद नयागांव को स्वच्छता संरक्षण 2024 में नेशनल लेवल पर 11 स्थान प्राप्त हुआ था। और रविन्द्र भवन भोपाल में स्वच्छता का अवार्ड प्रदान किया गया था। वही सरवानिया नगर परिषद को नेशनल लेवल पर 91 स्थान प्राप्त हुआ है। इससे ऐसा ऐसा प्रतीत होता है कि नगर परिषद स्वच्छता के नाम पर आया पैसा अपने निजी कामो पर खर्च कर रही है। क्या अब नगर परिषद सीएमओ इस मामले को संज्ञान में लेकर अति शीघ्र साफ सफाई करवाएंगे या आगे भी ऐसा ही चलता रहेगा।