राज्य स्तरीय एथलैटिक्स प्रतियोगिता में मंदसौर की बालिका कुमारी हंसा बथमी ने जीता रजत पदक ।
मन्दसौरः- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागंज, मंदसौर की छात्रा कुमारी हंसा बथमी पिता श्री शंकर बथमी कक्षा 10वी ने 3000 मीटर दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक प्राप्त किया है ।
भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 28.10.2025 से 29.10.2025 तक आयोजित हुई। मंदसौर से एथलेटिक्स में चयनित छात्रा को खेल शिक्षक श्री गौरी शंकर झड़िया द्वारा मार्गदर्शन दिया गया है। छात्रा कुमारी हंसा बथमी को रजत पदक प्राप्त करने पर जिला शिक्षा अधिकारी, मंदसौर सुश्री टेरेसा मिंज एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी मंदसौर श्री बी. एल. बारीवाल तथा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालागंज, मंदसौर के प्राचार्य द्वारा छात्रा को बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है।
इस उपलब्धि पर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय
बालागंज के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं में हर्ष है। उक्त जानकारी प्रभारी प्राचार्य श्री भानालाल कछावा ने दी ।

