सीआरपीएफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

सीआरपीएफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

नीमच

Shares

सीआरपीएफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

नीचच :- सी.आर.पी.एफ. में ग्रुप केन्द्र नीमच के तत्वाधान में स्टेशन स्तर पर पुलिस स्मृति दिवस मनाया गया। स्मृति दिवस कार्यक्रम का आयोजन त्रिगंजा पार्क स्थित शहीद स्मारक स्थल पर किया गया। कार्यक्रम में आर0टी0सी0 केरिपुबल नीमच के उप महानिरीक्षक बिग्रेडियर (रिटायर्ड) श्री अनमोल सूद बतौर मुख्य अतिथि रहे। उन्होनें इस विशेष दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अपने संबोधन में बताया कि 21 अक्टूबर 1959 को लद्दाख (जम्मू कष्मीर) के हॉट स्प्रिंग नामक स्थान पर चीनी फौज ने केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक पेट्रोलिंग टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया था। परन्तु के.रि.पु.बल के बहादुर जवानों ने संख्या में बहुत बड़ी चीनी सेना का बहादुरी के साथ डटकर मुकाबला किया एवं मुॅह तोड़ जबाव देते हुए चीनी सेना को आगे बढ़ने से रोका। इस आक्रमण में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के 10 जवान वीरगति को प्राप्त हुए। जिनका नाम निम्नानुसार है – 1 सिपाही ईमान सिंह – प्रथम बटालियन, 2 सिपाही पूरन सिंह – प्रथम बटालियन, 3 सिपाही नोर्बू लामा – द्वितीय बटालियन, 4 सिपाही बेगराज – द्वितीय बटालियन, 5 सिपाही माखनलाल – तृतीय बटालियन, 6 सिपाही शिवनाथ प्रसाद – तृतीय बटालियन, 7 सिपाही हंगजीत सिंह – तृतीय बटालियन, 8 सिपाही धरम सिंह – तृतीय बटालियन, 9 सिपाही श्रवणदास – तृतीय बटालियन, 10 सिपाही शेरिंग नोर्बू – तृतीय बटालियन। इन वीरों के बलिदान को स्मरण करने व उनसे प्रेरणा ग्रहण करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश के राज्य पुलिस बल तथा केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए शूरवीरों की स्मृति में पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाता है। इस अवसर पर उन्होंने देश के सभी राज्यों] केन्द्र शासित प्रदेशों व अर्द्व सैन्य बलों के सितंबर 2024 से 31 अगस्त] 2025 तक के विभिन्न संवर्ग के सभी शहीद अधिकारियों और कर्मचारियों के पदनाम व उनके नाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया। देश सेवा की उनके जज्बे को नमन करते हुए मुख्य अतिथि द्वारा शहीद स्मारक तक धीमी चाल में बैण्ड की धुन के साथ रीथ चढ़ाकर शहीदों का सम्मान किया। उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं जवानों के साथ शहीदों की स्मृति में शीश झुकाकर मौन रखा गया और शहीदों को श्रद्वांजलि अर्पित की। इसके बाद केसरी] तेरी मिट्टी में मिल जायें] बैण्ड की धुन के साथ शहीदों को याद किया गया और अंत में बैण्ड वतन की राह में वतन के नौजवां शहीद हो…..की मधुर ध्वनि के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर श्री प्रमोद कुमार साहू कमाण्डेंट ग्रुप केन्द्र] नीमच श्री छोटन ठाकुर कमाण्डेंड आरटीसी नीमच श्री जितेन्द्र कुमार गुप्ता कमाण्डेंट सीटीसी नीमच श्री विजय कुमार कमाण्डेंट प्रथम बटालियन श्री देविन्द्र सिंह नेगी] उप0कमा0] ग्रुप केन्द्र] नीमच सहित स्टेशन स्थित सभी संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारीगण] अधिनस्थ अधिकरीगण तथा जवानों ने हार्दिक श्रद्वा के साथ जांबाज शहीदों की शहादत को शत्-शत् नमन किया।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *