नन्हे चेहरों की मुस्कुराहट बनी संस्था बी.आर. फाउण्डेशन

नन्हे चेहरों की मुस्कुराहट बनी संस्था बी.आर. फाउण्डेशन

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

नन्हे चेहरों की मुस्कुराहट बनी संस्था बी.आर. फाउण्डेशन।

दीपावली पर्व पर बच्चों में पाठ्यक्रम सामग्री, पटाखे, मिठाइयां, कपड़े , दिपक बांटें।

मनासा/नीमच- मध्य प्रदेश की संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा नन्हे चेहरों की मुस्कुराहट अभियान के तहत नीमच जिले के मनासा में रविवार को दीपावली पर्व पर झुंगी बस्तियों में पहुंच कर संस्था ने दीपावली का पर्व मनाया।। वहीं बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए पढ़ने लिखने की पाठ्यक्रम सामग्री वितरित की । वहीं दीपावली पर्व पर बच्चों में मिठाइयां, पटाखे, कपड़े, दिपक बांटें।। संस्था विगत 6 वर्षों से नन्हे चेहरों पर मुस्कुराहट अभियान चला रही ।। संस्था ने अभी तक 950 बच्चों की मदद कर चुकी है।।। वहीं संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार द्वारा बताया गया कि हमे हर उस इसान की मदद करना चाहिए जो मजबुर और गरिब हाे । हमे फालतू खर्च करने के बजाए ।। एसे बच्चों के बिच आकर अपने त्योहार, जन्मदिन, वर्षगाठ मनानी चाहिए।। ताकि उनके चेहरे पर मुस्कुराहट बनी रहे।संस्था विगत 6 वर्षों से शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार,पर्यावरण के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत।।
उक्त कार्यक्रम में संस्था के संरक्षक एड. भैरूप्रसाद परमार,नीमच जिला अध्यक्ष समीर मंसूरी, निमच जिला अध्यक्ष महिला विंग आयुषी अरोरा, मंदसौर जिला महासचिव सुनील सोलंकी, नीमच जिला सचिव रेखा चौधरी, विशाल ताेसावत, जिला प्रवक्ता राजेश प्रजापति, जिला सूचना प्रसारण मंत्री निशा मालवीय,मनासा तहसील अध्यक्ष अंतिम सेन, जिला मीडिया प्रभारी अर्जुन मालवीय, तहसील महासचिव अंकित मंडवारिया,तहसील सचिव कुशाल मालवीय, शिल्पा सेठीया, तहसील मिडिया प्रभारी हेमंत चाैहान, सोशल मीडिया प्रभारी अजय मालवीय आदी मौजूद रहे

Shares
ALSO READ -  तैराकी में स्विमफ्लाय क्लब के 19 खिलाड़ियो का चयन,,जिला तैराकी प्रतियोगिता में 51 गोल्ड 6 सिल्वर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *