कुकड़ेश्वर में स्वच्छता की दिवाली अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न
कलेक्टर महोदय श्री हिमांशु जी चंद्रा के निर्देशानुसार एवं परियोजना अधिकारी श्री पराग जी जैन के मार्गदर्शन में जिलेभर में चल रहे “10 दिन स्वच्छता की दिवाली – विशेष स्वच्छता अभियान” के अंतर्गत आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को नगर कुकड़ेश्वर में स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की गई।
अनुविभागीय अधिकारी किरण जी आंजना के नेतृत्व में मंगल गार्डन परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर की अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला महेंद्र जी पटवा, अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री महेंद्र जी पटवा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार, नगरपालिका के कर्मचारीगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
पौधारोपण के माध्यम से स्वच्छ, हरित और सुंदर नगर बनाने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य नागरिकों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और दीपावली पर्व को स्वच्छ एवं पर्यावरण अनुकूल तरीके से मनाने का संदेश देना रहा।
एक कदम स्वच्छता की ओर स्वच्छता की दिवाली_अभियान