प्रतापगढ़ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Shares

प्रतापगढ़ कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ दिनेश शर्मा (शर्मा मेडिकल स्टोर) निवाशी गाव नकोर तह. जिला प्रतापगढ़ थाना देवगढ़ मे 12/08/25 को सुबह 9.30 बजे सुखदेव गुजर ( सरकारी पोस्ट मेन पद पर कार्यरत है) पवन गुजर, पुष्कर गुजर रमेश गुजर लक्ष्मीनारायन गुजर इन पाचो ने मिलकर जो कांड मेरे मेडिकल स्टोर नकोर मे पेट्रोल डाल कर आग लगा दी थी जिससे लाखों रुपयो की दवाइयाँ जलकर खाक हो गई और मेरे यहाँ कार्यत महिला ममता मीणा व शुभम मीणा के साथ अस्लिल हरकते की गई थी जाती गत गाली गलौच की गई थी उनके खिलाफ मैने 12/08/25 को देवगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया था F. I. R. No.0108/25 है लेकिन आज दीनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई तीन महीने हो चुके है और सभी आरोपी खुले आम गाव में घुम रहे है dysp धरियवाद द्वारा हमारे बयान भी लिये गये लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई इनके बारे में मैने देवगढ़ थाने को व पुलिस अधीक्षक महोदय जी को भी अवगत कराया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई इनके वारंट 13/08/25 को जारी हो चुके थे रिपोर्ट प्रति सलग्न है श्री मति कलेक्टर महोदया से मेरा निवेदन है कि इनकी जाच कर इनको जल्दी से जल्दी गिरफ़्तारी की जावे स धन्यवाद

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
ALSO READ -  प्रतापगढ़ राजस्व विभाग के मंत्री हेमंत मीणा ने भीष्ण गर्मी मे प्याऊ का किया शुभारम्भ
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment