उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रतापगढ़ पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री नंदलाल मीणा को श्रद्धांजलि दी । दिवंगत नेता के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना प्रदान की
प्रतापगढ़, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज प्रतापगढ़ के अंबा माता पहुंचकर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय नंदलाल मीणा को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्वर्गीय नंदलाल मीणा के समाधि स्थल पर पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि के उपरांत, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री के पुत्र राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और परिवार के अन्य सदस्यों से भेंट की और उन्हें व्यक्तिगत रूप से सांत्वना प्रदान की। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय नंदलाल मीणा ने जनसेवा और संगठन के माध्यम से प्रदेश की राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान दिया, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। इस दुख की घड़ी में पार्टी और सरकार परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष महावीर सिंह कृष्णावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया