एचआईवी संक्रमण की रोकथाम हेतु विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
मंदसौर- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गोविंद सिंह चौहान द्वारा बताया कि एचआईवी संक्रमण की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे सघन जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज डेक्सटर ग्लोबल पब्लिक स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के डीआईएस श्री राजेश रजक द्वारा विद्यार्थियों को एचआईवी/एड्स के कारण, लक्षण, बचाव के उपाय एवं उपचार के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
श्री रजक ने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि जो व्यक्ति एचआईवी नेगेटिव हैं, वे नेगेटिव ही बने रहें। इसी लक्ष्य के तहत एचआईवी/एड्स जागरूकता अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि एचआईवी से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या परामर्श हेतु हेल्पलाइन नंबर 1097 पर निशुल्क कॉल किया जा सकता है। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसिपल, शिक्षकगण एवं लगभग 70 विद्यार्थी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को एचआईवी जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए।