फसल नुकसानी पर किसान गोरू को मिला 14 हजार का मुआवजा
मंदसौर-/ ग्राम पंचायत बामनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम भाना का डेरा में किसानों ने हाल ही में हुई फसल नुकसान की भरपाई के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दी गई सहायता राशि के लिए आभार व्यक्त किया है।
गांव के किसान श्री गोरु लाल को उनकी 5.5 बीघा भूमि पर फसल खराब होने के कारण 14 हजार रुपए की मुआवजा राशि प्राप्त हुई है। इस सहायता राशि को पाकर किसान गोरु लाल के चेहरे पर राहत और खुशी झलक उठी। उन्होंने कहा कि यह मुआवजा कठिन समय में एक बड़ी मदद के रूप में मिला है।
किसान गोरु लाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति हृदय से धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की तकलीफ को समझा और समय पर सहायता प्रदान की। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाएं किसानों को हिम्मत देती हैं और खेती को आगे बढ़ाने की प्रेरणा भी।