पाली जोजावर में 56 व्यंजनों की प्रदर्शनी के साथ मनाया गया 8वां पोषण दिवस, महिलाओं व बच्चों में जागरूकता का संचार

पाली जोजावर में 56 व्यंजनों की प्रदर्शनी के साथ मनाया गया 8वां पोषण दिवस, महिलाओं व बच्चों में जागरूकता का संचार

राजस्थान

Shares

पाली जोजावर में 56 व्यंजनों की प्रदर्शनी के साथ मनाया गया 8वां पोषण दिवस, महिलाओं व बच्चों में जागरूकता का संचार

जोजावर – ग्राम पंचायत मुख्यालय के सभागार में शनिवार को जोजावर सेक्टर स्तर पर 8वां पोषण दिवस बड़े ही उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र कुमार मीणा उपस्थित रहे। महिला एवं बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर ज्योति राठौड़ तथा राजबाला आंगनबाड़ी सेक्टर जोजावर की सभी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम में भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं स्वागत भाषण के साथ किया गया। मंच पर अतिथियों ने पोषण माह और पोषण अभियान के महत्व पर विस्तार से जानकारी देते हुए महिलाओं एवं बच्चों के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया। इंद्रा जीनगर, दुर्गा देवी, पुष्पा कंवर, पदमा, ढगली, प्यारी, सावित्री, मुन्ना कंवर, पप्पू कंवर, नसीम आरा, दरिया मीणा, लीला देवासी, पदमा और किरण सहित जोजावर की अन्य कार्यकर्ताओं ने अपनी टीम भावना का परिचय देते हुए रंगोली बनाई और 56 प्रकार के पारंपरिक व पौष्टिक व्यंजनों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई। प्रदर्शनी में रखे गए व्यंजनों में दलिया, मूंग की खिचड़ी, बाजरे की राबड़ी, दाल-बाफला, चूरमा, हरी सब्जियों की डिश, दूध से बने पकवान सहित कई स्वास्थ्यवर्धक खाद्य पदार्थ शामिल रहे। इन व्यंजनों के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं व बालिकाओं को पोषणयुक्त आहार लेने के लिए जागरूक किया गया।
ग्राम विकास अधिकारी विजेंद्र मीणा ने कहा कि आज के समय में संतुलित आहार ही स्वस्थ जीवन का मूल मंत्र है। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन गांव-गांव तक पोषण का संदेश पहुँचाने में महत्वपूर्ण साबित होते हैं।सुपरवाइजर ज्योति राठौड़ ने जानकारी दी कि पोषण दिवस मनाने का उद्देश्य कुपोषण को समाप्त करना और ग्रामीण क्षेत्रों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।।कार्यक्रम के अंत में सभी आगंतुकों ने व्यंजनों का अवलोकन किया और कार्यकर्ताओं के प्रयासों की भूरी-भूरी प्रशंसा की। साथ ही संकल्प लिया गया कि प्रत्येक घर तक पोषण का संदेश पहुँचाया जाएगा, ताकि स्वस्थ समाज का निर्माण हो सके।

ALSO READ -  सूने मकान में सोने चांदी के जेवरात व नकदी चोरी के मामले में अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पाली – आरती माली की रिपोर्ट

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *