जनजाति आदिवासी समाज ने मनाई वीर शिरोमणि योद्धा राणा पूंजा की जन्म जयंती !
रतनगढ़ – जनजाति आदिवासी समाज के वीर शिरोमणि योद्धा राणा पूंजा की जन्म जयंती के अवसर पर 05 अक्टूबर 25 को जनजाति आदिवासी समाज द्वारा रतनगढ़ किले परिसर में स्थापित माता शबरी के मंदिर पर सर्व प्रथम पूजा अर्चना के साथ वीर शिरोमणि योद्धा राणा पूंजा की तस्वीर पर पुष्प व पुष्पमाला अर्पित कर उनकी जन्म जयंती मना देश व समाज हित में उनके बलिदान को याद कर समाज के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठजन साथियों ने अपने अपने उद्बबोधनों में समाज हितेषी विचार व्यक्त करते हुए समाज के वरिष्ठ जनों ओर समाज साथियों को सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल सम्मानित किया गया इसी कड़ी में अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार ने बताया कि जनजाति आदिवासी समाज एक बहुल्य और बाहुबल समाज होकर इस समाज में ऐसे ऐसे वीर योद्धाओं ने जन्म लिया है जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर बड़े बड़े वीर प्रतापी राजाओं के राज घरानों की रक्षा कर देश एवं देशवासियों की रक्षा की है उसके बाद आज भी जनजाति आदिवासी समाज के अंतिम पंक्ति पर बैठे लोग अंतिम पंक्ति पर ही आसीन रहते हुए बिना किसी पद प्रतिष्ठा के देश व देशहित में अपने त्याग बलिदान और समर्पण के लिए सदैव तैयार रहते हैं आदिवासी जनजाति समाज बहुल्य समाज होने के साथ-साथ हमेशा समर्पित रहने वाला समाज है और मैं इस समाज को नित नए आयोजनो के साथ निरंतर उभरता हुआ देखता चला आ रहा हूं इस समाज के युवा बुजुर्ग व महिला मातृ शक्तिया भी समाज के प्रति समर्पित रहते हुए समाज को नित नई ऊंचाईयों पर ले जाने में प्रयासरत रहे हैं और आज हम एक ऐसे वीर शिरोमणि योद्धा हम सभी के प्रेरणादायक राणा पूंजा की जन्म जयंती मनाते हुए गर्व महसूस कर समाज में एकजुटता और समरस्ता का परिचय दे रहे हैं साथ ही जनजाति आदिवासी समाज परिवार द्वारा सम्मानित किए जाने पर में सभी समाज बंधुओ समाज साथियों को कोटि-कोटि साधुवाद देते हुए हमेशा एक जूठ बने रहने की अपील कर समाज में शीक्षा और सदाचार की कामना करता हूं !
उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन समाज समर्पित एवं जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन भील ने किया आभार समस्त समाज बंधुओ ने प्रकट किया !
इस अवसर पर जनजाति आदिवासी भील समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष नानालाल जी, युवा संगठन अध्यक्ष सुरेश जी भील, समिति अध्यक्ष नंदलाल जी भील, कोषाध्यक्ष सोहन जी,हिरालाल जी, जनजाति मोर्चा जिला अध्यक्ष पवन भील,अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, भेरुलाल जी, सरपंच मथुरा लाल जी भील, देवी लाल जी भील, सरपंच पृथ्वीराज, सरपंच लालचंद जी , जनपद सदस्य मांगीलाल जी भील, मोर्चा महामंत्री बाबूलाल जी भील, देवीलाल, नारायण जी भील, देवपुरी महाराज मूलचंद जी भील, मोहन जी भील, जगदीश जी, शांतिलाल जी भील, पूर्व जिलाध्यक्ष जयस सुरेश तावड़, कोषाध्यक्ष सोहनलाल जी हरिराम जी, मथुरा लाल जी, बंशीलाल जी, अमरचंद जी, मुलचंद जी, ठाकुर सज्जन सिंह जी वाघेला एवं समाज के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे !