सकल जैन समाज मन्दसौर का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न
अंगदान करके हम किसी को नया जीवन दे सकते है – डॉ पामेचा
मंदसौर। रविवार को नगर कुशाभाऊ ठाकरे आॅडिटोरियम में सकल जैन समाज मन्दसौर का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न हुआ। प्रतिभा सम्मान समारोह श्री गुलाबचन्द बड़जात्या धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया गया जिसमें कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया वहीं इस बार समाज में उच्च शिक्षा धारण करने वालों को भी सम्मानित किया गया जिसमें सीए, इंजिनियर, डॉक्टर आदि शामिल थे।
उक्त आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सासंद बंशीलाल गुर्जर, विधायक मंदसौर विपिन जैन, लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. विनियेंद्र पामेचा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर संयोजक सकल जैन समाज मंदसौर सुरेन्द्र लोढा, गुलाबचन्द बड़जात्या धार्मिक एवं पारमार्थिक ट्रस्ट के शांतिलाल बड़जात्या, अध्यक्ष सकल जैन समाज जयकुमार बडजात्या, उपसंयोजक अरविन्द मेहता, महामंत्री मनीष सेठी, सुनील तलेरा,कोषाध्यक्ष भरत कोठारी, युवा प्रकोष्ठ महामंत्री सौरभ विनायका, महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल भी मंचासिन थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया जिसके बाद कार्यक्रम कीे विधिवत शुरूआत हुई। सकल जैन समाज के अध्यक्ष जयकुमार बडजात्या ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सकल जैन समाज द्वारा प्रतिवर्ष प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है इसी क्रम में इस वर्ष भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं आज सकल जैन समाज के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया जो प्रतिदिन संचालित होगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर ने कहा कि सकल जैन समाज का यह आयोजन बहुत अच्छा है इस प्रकार के आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए ताकि प्रतिभाओं को बढावा मिल सके और मंदसौर की प्रतिभाएं राष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बना सके।
संयोजक सुरेन्द्र लोढा ने बताया कि प्रतिभाओं को सम्मानित करना उन्हें प्रोत्साहित करना सर्वश्रेष्ठ कार्य है ऐसे करने से जिसका सम्मान किया जा रहा है वह तो प्रोत्साहित होता ही है अन्य को भी इससे प्रेरणा मिलती है कि हम भी इससे बेहतर करे। आपने बताया कि वर्ष 2010 में तत्कालिन सकल जैन समाज के अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल के कार्यकाल में इसकी शुरूआत हुई थी जो अभी तक अनवरत जारी है।
विधायक विपिन जैन ने सभी प्रतिभावान बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की सराहना की।
लिवर ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ. विनियेंद्र पामेचा ने कहा कि वे मंदसौर के पामेचा परिवार के पुत्र है और वर्तमान में लिवर ट्रांसप्लांट के क्षेत्र में कार्यरत है। आपने कहा कि आज भारत देश में अंगदान की बहुत आवश्यकता है अंगदान करने के हम किसी जिंदगी को बचा सकते है आपने अंगदान करके जिन लोगो को वे अंग लगें इसके भी कई उदाहरण प्रस्तुत किये। आपने कहा कि हम सामान्य खान पान और व्यवस्थित जीवन शैली को अपनाने तो हमेशा स्वस्थ रह सकते है।
कार्यक्रम में सभी उपस्थित प्रतिभावान बच्चों को शील्ड एवं मोमेन्टोंं देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सम्मानित बच्चों के अभिभावकगण भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रो अशोक कुमार अग्रवाल ने किया अंत में आभार सकल जैन समाज के अध्यक्ष जय कुमार बडजात्या ने माना।