गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने किया सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण
जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के विकास के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध — गृह राज्य मंत्री श्री बेढम
प्रतापगढ़ – राज्य सरकार के गृह गोपालन पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को प्रतापगढ़ जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने गांधी चौराहे पर आयोजित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतिमा का अनावरण किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृह राज्य मंत्री श्री बेढम ने कहा कि समाज के विकास में प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है राज्य सरकार प्रत्येक वर्ग के सर्वांगीण विकास उत्थान और सशक्तिकरण के लिए सतत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सम्राट मिहिर भोज केवल एक वीर योद्धा नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी सम्राट और प्रखर योद्धा थे जिन्होंने एकता और सांस्कृतिक गौरव की रक्षा की। उनके आदर्श आज भी एकता परिश्रम और स्वाभिमान की प्रेरणा देते हैं। श्री बेढम ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीणों किसानों और पशुपालकों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएँ संचालित कर रही है। उन्होंने बताया कि गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से पशुपालकों को ब्याज मुक्त ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही मोबाइल वेटनरी यूनिट के माध्यम से पशु चिकित्सा इकाइयों द्वारा पशुओं का नि:शुल्क उपचार एवं परामर्श प्रदान किया जा रहा है।
उन्होंने नि:शुल्क पशु बीमा योजना की जानकारी देते हुए पशुपालकों से आग्रह किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएँ ताकि आकस्मिक परिस्थितियों में उन्हें आर्थिक सुरक्षा मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जनकल्याण के प्रत्येक क्षेत्र में संवेदनशील दृष्टिकोण के साथ कार्य कर रही है। आमजन पात्रतानुसार जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़कर विकास की मुख्यधारा में सम्मिलित हों। इस अवसर पर देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना ने राज्य सरकार द्वारा आमजन के हित में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि सरकार ने अपनी योजनाओं में प्रत्येक वर्ग के हितों का ध्यान रखा है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक श्री निवास सांवले ने बताया कि 23 सितंबर से शुरू नि:शुल्क एफएमडी टीकाकरण अभियान 23 नवंबर तक जारी रहेगा। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर नगर परिषद सभापति रामकन्या गुर्जर पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर उमराव सिंह गुर्जर सहित जनप्रतिनिधि समाजसेवी एवं आमजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट अनिल जटिया