मियाजी सरकार के उर्स के मौके पर उस्तादो का इस्तकबाल किया गया
मंदसौर । मियाजी सरकार के उर्स के मौके पर तीन दिनों लंगर बनाने वाले का इस्तकबाल किया गया । यह जानकारी देते हुए नन्नू उर्फ शेरू खा मेवाती ने बताया कि मियाजी सरकार के उर्स के मौके पर तीन दिनों लंगर बनाने हाजी छोटू खा मेवाती, हाजी गब्बर भाई, हाजी शौकत भाई हाजी कला भाई, हाजी लतीफ, हाजी सादीक , जाकीर भाई, हाजी कालू उस्तादों का सरकार वकील उद्दीन मियांजी सरकार ने अपनी दुआओं से नवाजा ओर हर फूल और सफा बांधकर इस्तकबाल किया और नजराने से नवाजा गया ।
WhatsApp Group
Join Now