विद्यालय में पंखों का वितरण
सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की ओर से बच्चों को मिला ठंडक और सुविधा का उपहार
मंदसौर। सामाजिक सेवा और जनहित के कार्यों में सदैव सक्रिय सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ ने एक और सराहनीय कदम बढ़ाते हुए स्थानीय विद्यालय में पंखों का विद्युत् कराकर वितरण किया।
विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को गर्मी और असुविधा से राहत दिलाने के उद्देश्य से महिला प्रकोष्ठ की प्रमुख सदस्याओं ने यह पहल की। इस अवसर पर किरण भामावत ने बुनिया खेड़ी ग्राम विधालय में पंखे वितरित किए और शहेमा हिंगड़, निधि गोधा पुष्पा रांका विशेष रूप से उपस्थित रहीं। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ महामंत्री सारिका बाकलीवाल ने बच्चों को बताया कि समाज का सहयोग ही शिक्षा को सुगम और सुखद बनाता है।
विद्यालय प्रबंधन और बच्चों ने महिला प्रकोष्ठ के इस योगदान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि इस प्रकार की सुविधाएँ बच्चों के अध्ययन वातावरण को और बेहतर बनाएँगी।
महिला प्रकोष्ठ की ओर से समय-समय पर समाजोपयोगी कार्य किए जाते रहे हैं और यह सेवा कार्य आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत है। यह समस्त जानकारी महिला प्रकोष्ठ प्रवक्ता अनिता धींग ने दी।