श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में रामायण नवान्ह पारायण का हो रहा है सामूहिक पाठ, बुधवार 1 अक्टूबर को होगा समापन

Shares

श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में रामायण नवान्ह पारायण का हो रहा है सामूहिक पाठ, बुधवार 1 अक्टूबर को होगा समापन

मंदसौर। श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा में परम्परानुसार नवरात्र के उपलक्ष्य में गोस्वामी तुलसीदास जी कृत श्री रामचरित मानस (रामायण) का प्रतिदिन प्रातः 8.30 बजे से सामूहिक नवान्ह पारायण पाठ हो रहा है जिसमें संबंधित मानस प्रेमी भक्तजन भाग ले रहे है।
सत्संग भवन ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया ने बताया कि इस वर्ष नवरात्रि 9 दिवस की नहीं होकर 10 दिवसीय होने से रामायण पाठ का समापन 30 सितम्बर मंगलवार को नहीं होकर बुधवार 1 अक्टूबर को होगा और गुरूवार 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर्व पर प्रातः 9 बजे से हवन, पूजन, आरती और ब्रह्मभोज होगा।
श्री केशव सत्संग भवन खानपुरा ट्रस्ट अध्यक्ष जगदीशचन्द्र सेठिया, सचिव कारूलाल सोनी, उपाध्यक्ष राधेश्याम गर्ग, जयप्रकाश गर्ग, कोषाध्यक्ष मदनकुमार गेहलोत, सहसचिव प्रवीण देवड़ा, न्यासीगण बंशीलाल टांक, प्रहलाद काबरा, सत्यनारायण सोमानी, जगदीशचन्द्र गर्ग, संतोष जोशी, जगदीशचन्द्र भावसार, महेश गर्ग अजय मित्तल, अजय सिखवाल, राजेश तिवारी, सूरजपालसिंह तोमर ने सभी धर्मालुजनों से धर्मलाभ लेने की अपील की है।  

Shares
ALSO READ -  प्रेक्षक की मौजूदगी में मतदान दलों एवं माइक्रो आब्जर्वर का विधानसभा वार रेंडमाइजेशन किया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment