स्वच्छता एवं पोषण पखवाड़ा संपन्न
सिंगोली:- महिला एवं बाल विकास परियोजना रतनगढ़ द्वारा आदिवासी अंचल की ग्राम पंचायत कोज्या में स्वच्छता एवं पोषण माह का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत उपस्थित गांव की महिलाओं और पुरुषों को स्थानीय भजन गायक द्वारा लोकगीतों के माध्यम से स्वच्छता एवं पोषण का संदेश दिया गया । सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती शबाना बी रंगरेज द्वारा जीवन के 1000 दिवस, बाल विवाह एवं पोषण के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई । डाक विभाग के श्री मुकेश चंदेल द्वारा प्रोटीन, विटामिन ,वसा ,कार्बोहाइड्रेट किन-किन पदार्थों में स्थानीय स्तर पर पाया जाता है उनके सेवन के बारे में जानकारी दी गई। अध्यापक संजय सर द्वारा बाल- विवाह और शाला पूर्व शिक्षा के बारे में जानकारी एवं आंगनबाड़ी के महत्व को बताया गया । ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती फानी बाई सागरमल भील ,जनपद सदस्य घिसी बाई भागचंद भील द्वारा कोज्या गांव की दोनों आंगनबाड़ियों को गोद लिया गया। ग्राम पंचायत सचिव मक्खन सिंह ,श्रीमती केरी बघेल अध्यापक, प्रधानाध्यापक मांगीलाल , मुकेश चंदेल, सूरजमल गणावा ,रेखा बाई, रुकमा बाई भील द्वारा कुपोषित बच्चों को गोद लिया गया एवं पोषण टोकरी भेंट की गई। प्रधानाध्यापक मांगीलाल जी द्वारा आंगनबाड़ी के बच्चों हेतु स्लेट कलम भेंट की गई ।ग्राम पंचायत सचिव मक्खन सिंह द्वारा फल एवं बिस्किट समस्त बच्चों एवं ग्रामीणों को वितरण किया गया ।कार्यक्रम में श्रीमती धापू चौहान ,गीता भील ,सुनीता लबाना, मांगी भील , मांगी खाटकि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भी सराहनीय योगदान रहा।
महेंद्र सिंह राठौड़