बेटियों का पूजन करके स्वस्थ जीवन की कामना की गई
मंदसौर ,एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में अध्यनरत आगनवाडी केन्द्र, पहली से दसवीं तक की समस्त बेटियों के स्वस्थ रहने की कामना करते हुए तथा वह पढ़ाई में अव्वल रहे इस बात की प्रेरणा देते हुए जगदीश खींची परिवार द्वारा बेटियों का पावं पूजन,चुनरी ओढाकर सम्मान किया गया तथा उन्हें फलाहार करवाया गया । बेटी देवियों का रूप होती है तथा बेटी का पूजन से, उनका सम्मान करने से संपन्नता बढ़ती है सुख समृद्धि बढ़ती है समाज में ,परिवार में उन्नति के मार्ग खुलते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर यह आयोजन किया गया विद्यालय में पढ़ने वाले सभी बालकों को भी इस अवसर पर सम्मिलित करते हुए उन्हें भी फलाहार करवाया गया जिसमें ।कार्यक्रम में विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार रत्नावत, शिक्षिका राखी खींची, प्रियंका ब्रिजवानी, रुचि मेहता, शिक्षक मनोहर लाल देवड़ा, अनुराग गुप्ता, अर्सलान खान, नागेश्वर सूर्यवंशी,आंगनबाड़ी केंद्र के कार्यकर्ता एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।

बेटियों का पूजन करके स्वस्थ जीवन की कामना की गई
WhatsApp Group
Join Now