भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विद्युत पेंशनर कर्मचारी हुए सम्मानित

Shares

भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विद्युत पेंशनर कर्मचारी हुए सम्मानित

भारतीय मजदूर संघ व मध्य प्रदेश राज्य एवं विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित नीमच द्वारा रोटरी क्लब नीमच में कार्यशाला का आयोजन कर मनाई भगवान विश्वकर्मा जयंती एवम विद्युत
पेंशनर कर्मचारियों को सम्मानित किया गया ………सह मीडिया प्रभारी चंद्रशेखर जायसवार

नीमच – विश्वकर्मा जयंती पर भारतीय मजदूर संघ एवं म.प्र राज्य एवं विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित, नीमच द्वारा रोटरी क्लब में आयोजित सेवानिवृत्त सदस्यों के सम्मान समारोह कार्यक्रम के अवसर पर मध्यप्रदेश राज्य एवं विद्युत कर्मचारी साख सहकारी संस्था मर्यादित नीमच की वार्षिक सभा के कार्यक्रम में बतौर अतिथि असंगठित कामगार बोर्ड पूर्व चेयरमैन सुल्तान सिंह शेखावत कैबिनेट दर्जा प्राप्त , नीमच के विधायक दिलीपसिंहजी परिहार, जावद के विधायक ओमप्रकाशजी सखलेचा, पूर्व नपाध्यक्ष राकेशजी जैन(पप्पू), पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष प्रेमसिंहजी परिहार, अधीक्षण यंत्री जयपालसिंह जी ठाकुर, आशा एवं सुपरवाइजर कर्मचारी महासंघ प्रदेश महामंत्री श्रीमती सुमन जी पटेल, संस्था अध्यक्ष राजेंद्रकुमार जी जैन, संचालक पारसमल जी पटवा, भारतीय मजदूर संघ जिलाअध्यक्ष नितिनजी साहू आदि मंचासीन थे।

कार्यक्रम के आरंभ में अतिथि परिचय दिया गया। तत्पश्चात् सोसायटी की साधारण सभा में वर्ष भर का लेखाजोखा प्रस्तुत किया गया। जिसके पश्चात् श्रमिकों के आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्माजी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर पूजा अराधना कर उनकी जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में बारी-बारी से अतिथियों ने अपने विचार भी व्यक्त किए। तत्पश्चात् कार्यक्रम के अंत में सेवानिवृत्त सदस्यों का सम्मान भी अतिथियों के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजमल व्यास ने किया व अंत में आभार हरिकिशन चतुर्वेदी ने व्यक्त किया।
इस अवसर भारतीय मजदूर संघ के कोषाध्यक्ष श्री राजेश जी पोरवाल , जिलामंत्री सुभाष कुमावत , शंभुप्रसाद शर्मा, सुनील जैन, श्रीचंद सेठिया, प्रतापसिंह परिहार, राधेश्याम सौलंकी, दिनेश शर्मा, जगदीशप्रसाद सौलंकी, चंद्रशेखर जायसवार, नेमीचंद पाटीदार , प्रशांत कुशवाह, देवानन्द जी ,रोहित नारवाले,
श्रीमति स्नेलता राजावत, सौरभ सिंह चौहान, रामाशीष, मोहित भट्ट, शिव प्रकाश परिहार, सहित अन्य कई बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित थे !

ALSO READ -  औद्योगिक क्षेत्रों में 825 पौधे रोपे गये

ये भी पढ़े – वन विभाग द्वारा 8 फिट लम्बे 2 क्विंटल वजनी मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सुरक्षित छोड़ा

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment