पलखूंटा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने भेंट की विभिन्न सामग्री 

Shares

पलखूंटा प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने भेंट की विभिन्न सामग्री 

पीपलखूंटा प्राथमिक विद्यालय में पदस्थ प्रधानाध्यापक रत्नेश पारख ने अपनी मातुश्री श्रीमती मंजुला कनकमल जी पारख लसुड़ियावाला की तृतीय पुण्य स्मृति के अवसर पर नन्हीं भांजी जीवल नेहा जैन की प्रेरणा से कल्याण मित्र मंडल के तत्वावधान में तथा डीपीसी रामेश्वर डांगी, एपीसी श्याम धनगर, जनशिक्षक परमानंद सुनार्थी, सरपंच प्रतिनिधि ग्राम पटेल कँवलाल जाट के आतिथ्य में शासकीय प्राथमिक विद्यालय पीपलखूंटा में विविध सामग्री (फर्नीचर, पानी की केंपर, पंखें, कार्पेट, लाइटें, इत्यादि भेंट स्वरूप प्रदान किये। इस दौरान पारख परिवार से रत्नेश पारख, शुभम् पारख, बहन नेहा कनकमल जैन, भांजी जीवल नेहा जैन, देवेंद्र पारख, ज्योति पारख, पक्षाल पारख, जिया पारख, कल्याण मित्र मंडल से दिलीप कर्णावट, संदीप हिंगड़, रक्षित जैन पोरवाल, नेहल चंडावला , अनिमेष जैन, अवि चंडावला, भावेश चपरोत, विद्यालय से श्रीमती ममता मालवीय, रत्नेश पारख, श्रीमती शीला चौधरी, पंकेशदास बैरागी, लोकेश चौहान, रामनिवास गोराना, मोहम्मद यूनुस खान एवं विभिन्न पालक और ग्राम पीपलखूंटा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन रत्नेश पारख ने किया और आभार शीला चौधरी ने माना।

ये भी पढ़े – नगर पालिका के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित रैली का आयोजन हुआ एवं चालानी कार्यवाही की गई

Shares
ALSO READ -  प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी का 16 जनवरी मंदसौर जिले का दौरा कार्यक्रम
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment