पालसोड़ा में मनाया सांझा पर्व, सांझा बनाकर गाए गीत
पालसोड़ा: सांझा लोकपर्व को भारत के कई प्रदेशों में मनाया जाता है। पितृपक्ष के 16 दिनों में सांझा पर्व मनाया जाता है। इसमें बालिकाएं संध्या माता या संझा माता की पूजा की जाती है। इस दौरान लोकगीत भी गाए जाते हैं। फिर 17 वें दिन इन आकृतियों का विसर्जन किया जाता है। इस दौरान संझा गीत भी गाए जाते हैं। यह परंपरा गांव में बखूबी मनाई जाती है, जहां सांझा की आकृति बनाकर लोक गीत गाए जाते है
ये भी पढ़े – पोषण महा के अंतर्गत ढाबी आंगनवाड़ी केंद्र को सरपंच प्रतिनिधि ने लिया गोद
WhatsApp Group
Join Now