युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने स्वेच्छा से आंकली आंगनवाड़ी को लिया गोद

Shares

युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष ने स्वेच्छा से आंकली आंगनवाड़ी को लिया गोद

सरवानिया महाराज ! जावद परियोजना क्षेत्र के सेक्टर सरवानिया अंतर्गत आने वाली आंगनवाड़ी केन्द्र आंकली को युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष हरीशचंद पंवार ने स्वेच्छा से गोद लेकर इसके विकास की जिम्मेदारी ली है। शनिवार को इस आंगनवाड़ी केन्द्र पर पहुचकर मण्डल अध्यक्ष पंवार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति निर्मला सेन को आवेदन के साथ सहमति प्रदान की व आंगनवाड़ी को गोंद लिया। इस दौरान आंगनवाड़ी की अन्य शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करने पर सहयोग की बाद कही है। इस अवसर पर विक्रमसिंह, पुष्पेंद्रसिंह, लक्ष्यराजसिंह, शिक्षक पुष्कर पाटीदार, श्रीमति कारी बाई आंगनवाड़ी सहायक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – विशुद्ध नगरी झांतला में दीक्षार्थी बाल ब्रह्मचारिणी सुमन दीदी की भव्य गोद भराई ओर बिनोली निकाली गई।

Shares
ALSO READ -  श्री सांवरिया सेठ भगवान की शाही पालकी यात्रा का भोजु चोराहे पर पुष्प वर्षा से हुआ भव्य स्वागत !
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment