नगर पालिका के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित रैली का आयोजन हुआ एवं चालानी कार्यवाही की गई
मंदसौर दिनांक 18 सितम्बर 2025 को “सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबन्ध रैली एवं चलानी कार्यवाही” का आयोजन किया गया। यह रैली दोपहर 03 बजे वार्ड क्रमांक 07, कमला नेहरू से प्रारंभ होकर BPL चौराहे तक आयोजित की गई । रैली के माध्यम से नागरिकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के दुष्प्रभाव एवं उसके प्रतिबन्ध की जानकारी दी गई। साथ ही, नगर पालिका की टीम द्वारा मार्ग में आने वाली उन दुकानों पर चलानी कार्यवाही की गई, जहाँ सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग पाया गया। इस अवसर पर नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण हेतु कपड़े एवं जूट के थैलों के उपयोग के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर *न.पा. अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, *स्वास्थ समिति सभापति श्रीमती दीपमाला रामेश्वर मकवाना* तथा *स्वास्थ्य अधिकारी हेमचंद शर्मा* उपस्थित रहे । कार्यक्रम के पश्चात स्वच्छता शपथ भी ली गई
ये भी पढ़े – कयामपुर ब्लॉक कांग्रेस बैठक: किसानों की फसलों के नुकसान के लिए तत्काल मुआवजा देने की मांग–श्री गुर्जर