नगर परिषद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यालय परिसर में की साफ सफाई

Shares

नगर परिषद ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विद्यालय परिसर में की साफ सफाई

विद्यार्थियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

सरवानिया महाराज ! नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान शुरू किया गया। इसी अभियान के अंतर्गत सभी निकायों को प्रतिदिन निर्धारित विषयवार कार्यक्रम आयोजित करना है। इसका शुभारंभ 17 सितम्बर को स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अंतर्गत साफ सफाई व पौधोंरोपण कर किया गया। गुरुवार को नीमच जिले की सरवानिया नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पहुचकर विद्यालय परिसर की साफ सफाई के साथ विद्यार्थियों को अपने आसपास स्वच्छता रखने एवं गीला कचरा सूखा कचरा अलग-अलग निकाय के कचरा गाड़ी में डालने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। वही उपस्थित सभी विद्यार्थियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। इस अभियान को लेकर नगर परिषद के सफाई इंचार्ज राजेश छपरीबन्द व विजय दुर्गज ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा अभियान 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक निरंतर जारी रहेगा। जिसमें प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों पर जाकर साफ सफाई व अन्य गतिविधियां की जायेगी। इस अवसर पर नगर परिषद कर्मचारी मनीष गोयल व सफाई टीम उपस्थित थी।

ये भी पढ़े – नगर परिषद ने पीएम मोदी के जन्मदिन को सेवा पखवाड़े के रूप में मनाया

Shares
ALSO READ -  कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने मनाई श्रीमंत माधवराव जी सिंधिया की जयंती!
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment