मन्दसौर नगर की यातायात अव्यवस्था से लगने वाला जाम नगर की परेशानियों की नियति बन चुका है- नवागन्तुक पुलिस कप्तान श्री विनोद मीणा से सुधार की आशा है
मन्दसौर। नगर के चौराहों, मुख्य बाजारों में प्रतिदिन घण्टों वाहनों में लगने वाला जाम एक प्रकार से नियती बन चुका है जिससे जाम में फंसे अपने नगरवासियों को आवश्यक कामों को पूरा करने में अनपेक्षित विलम्ब और परेशानियों से जूझ रहे नगरवासियों जो पीड़ा कष्ट झेल रहे है उससे राहत पाने यातायात विभाग नगरपालिका लम्बे समय से झेल रहे है। उससे राहत पाने यातायात विभाग नगरपािलका लम्बे समय से प्रयास तो कर रहे है कभी घण्टाघर के पीदे तो कभी सावरकर पुल के नीचे आदि स्थानों को वाहन स्टेण्ड के लिये संरक्षित करने के लिये यातायात विभाग नगरपालिका का स्थान निरीक्षण के प्रयास समाचार तो समय-समय पर मीडिया में आते रहे परन्तु स्थायी हल अभी तक प्रत्यक्ष देखने सुनने में नहीं आया है।
चाहे घण्टाघर हो, भारत माता चौराहा, बड़े बालाजी-बस स्टेण्ड चौराहा, उधमसिंह चौराहा बीपीएल छःराहा, मुख्य रूप से जामग्रस्त कहे जाते है, जहां से सुबह शाम भयंकर जाम लग जाता है। इसे दूर करने हाल ही में कलेक्टर मेडम श्रीमती अदिती गर्ग और पुलिस अधीक्षक श्री विनोद मीणा ने नगर निरीक्षण किया है। आशा है कुछ ठोस समाधान होगा।
पतंजलि योग गुरू एवं सामाजिक कार्यकर्ता बंशीलाल टांक ने इस संबंध में प्रथम बीपीएल छःराहा पर जो लाईट सिग्नल बंद पड़ा है उसे चालू करवा दिया जाना चाहिये। दूसरा एक और महत्वपूर्ण समाधान बस स्टेण्ड बड़े बालाजी चौराहा पर जो भयंकर जाम लग जाता है इसका एक मात्र कारण भारत माता चौराहा होकर गांधी चौराहा जाने वाले और गांधी चौराहा से घण्टाघर की तरफ आने जाने वाले वाहन एक ही संकड़े मार्ग युवराज क्लब से निकल रहे है इसके लिये पूर्व पुलिस अधीक्षक श्री एम.एस. वर्मा जी ने घण्टाघर से गांधी चौराहा की तरफ जाने वाले समस्त वाहनों के लिये भारत माता -गौशाला से दयामंदिर टॉकीज (पूर्व नाम) रोड़ होकर जाने के लिये और गांधी चौराहा से बस स्टेण्ड बड़े बालाजी चौराहा से घण्टाघर कालिदास मार्ग की तरफ आने वाले वाहनों के लिये दोनों तरफ सख्ती से एकांगी मार्ग निर्धारित कर दिया था और इसके लिये एक स्थाई पुलिस जवान की ड्यूटी भी निश्चित कर दी थी परन्तु उनके जाने के बाद यह व्यवस्था विच्छेद हो गई और इसका दुष्परिणाम आमजन प्रतिदिन भूगत रहे है।
वर्तमान पुलिस अधीक्षक महोदय विनोद मीणाजी से टांक नेे शांति समिति की बैठक में अनुरोध किया है कि पूर्व एकांगी व्यवस्था को पुनः लागू कर दी जाये तो कम से कम फिलहाल सबसे ज्यादा व्यस्ततम बड़े बालाजी चौराहा जहां ज्यादा जाम लग जाता है यहां पर तो जाम से राहत मिल जायेगी।
ये भी पढ़े – देश मे सुख शांति और समृद्धि के लिए डूंगरी माता मंदिर तक घ्वजा यात्रा निकलेगी