आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज होने से निशा चिंतामुक्त हुई  

आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज होने से निशा चिंतामुक्त हुई  

खंडवा

Shares

खुशियों की दास्तां
 
आयुष्मान योजना के तहत फ्री इलाज होने से निशा चिंतामुक्त हुई  

खण्डवा 12 सितम्बर, 2025 – खरगोन जिले के ग्राम साईंखेड़ा निवासी निशा गर्भावस्था के दौरान अपने प्रसव को लेकर बहुत चिंतित रहती थी। पिछले दिनों जब प्रसव का समय आया तो निशा और विशाल की चिंता और बढ़ गई। निशा अपने पति विशाल के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंधाना गई तो वहां के डॉक्टर्स ने निशा का चेकअप करने के बाद कुछ जटिलताएं बताईं और विशाल को मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय खंडवा में विशेषज्ञ चिकित्सकों की देखरेख में निशा की डिलीवरी कराने की सलाह दी।
पंधाना के डॉक्टर्स की सलाह पर विशाल अपनी पत्नी निशा को लेकर जिला अस्पताल खण्डवा आया और स्त्री रोग विशेषज्ञ को दिखाया। प्रसव पूर्व स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान महिला को झटके आ रहे थे तथा उसकी स्थिति अत्यधिक गंभीर थी। अस्पताल प्रबंधन द्वारा तत्काल महिला के लिए खून की व्यवस्था कर मां और बच्चे की जान बचाई। इस दौरान महिला को 1 यूनिट खून भी चढ़ाया गया। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. निशा पवार, डॉ. रसना एवं उनकी टीम के सहयोग से पिछले सोमवार को निशा का सफल ऑपरेशन किया गया।
ऑपरेशन के बाद निशा ने बेटी को जन्म दिया। डॉक्टर्स ने बताया कि बालिका शिशु का वजन 3 किलोग्राम है और जच्चा-बच्चा दोनों अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं। निशा गुरूवार को डिस्चार्ज होकर अपने घर पहुंच गई है। विशाल ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना का कार्ड होने से अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा मिली और जच्चा-बच्चा की देखरेख भी अच्छी हुई। अब निशा और विशाल बहुत खुश हैं और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट करते हैं।

ALSO READ -  जन-जन ने ठाना है, मतदान का फर्ज निभाना है

ये भी पढ़े – महांकाल लोक की तरह विकसित होगा ओंकारेश्वर का एकात्म धाम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *