कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने अति वर्षा से नष्ट हुई फसलों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन

Shares

कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ ने अति वर्षा से नष्ट हुई फसलों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सोपा जिला कलेक्टर को ज्ञापन,

नीमच – जिले में निरंतर हुई भारी वर्षा के कारण कई ग्रामीण क्षेत्रों ग्राम मालखेड़ा, लेवड़ा, धनेरिया, पिपलिया विशनया में सोयाबीन, मक्का, मुंग, उड़द जैसी फसलों की भारी नुक्सानी होने पर कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता राजावत एवं अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में भारी संख्या में गमीण जनों ने नष्ट हुई फसलों के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय नीमच पहुंचकर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर चंद्र सिंह धार्वे को सोंपकर प्रशासन से ग्रामीण जनों की अति वर्षा से नष्ट हुई फसलों के लेकर मुआवजे की मांग की साथ ही कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता राजावत ने बताया कि आज हमने भारी वर्षा से ग्रामीण जनों की नष्ट हुई फसलों को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव जी के नाम जिला कलेक्टर नीमच को सौपकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए गरीब किसान जो कि भरी बरसात , तपती गर्मी, कड़ाके की ठंड की परवाह किए बगैर देश के हर नागरिक के लिए अनाज (धान) पैदा करता है ओर यदि ऐसी स्थिति में शासन प्रशासन से भारी वर्षा से अपनी नष्ट हुई फसलों के मुआवजे की मांग करता है तो उस गरीब किसान को तुरंत ही शासन प्रशासन द्वारा नियमनुसार सर्व करा फसल नुकसानी मुआवजा दिया जाना चाहिए,,

इस अवसर पर कृषि एवं ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष श्रीमती स्नेहलता राजावत अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर जायसवार, सचिव मोहन यादव, संगठन मंत्री लोकेश खरें, सह मिडिया प्रभारी विशाल (राणा), मनासा तहसील अध्यक्ष करणसिंह, विक्रम, बोतलाल,जीतू,पियुष, नरेंद्र, प्रहलाद, बंटी, कालूराम, मीराबाई,कालू लोधा एवं कई ग्रामीण जन उपस्थित रहे!

ALSO READ -  यादव जाटव समाज ने किया सांसद जाटव का सम्मान

ये भी पढ़े – शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगोली में स्कूटी स्वीकृति पत्र कार्यक्रम संपन्न।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment