मोडी माता मंदिर परिसर पर नेत्र लेंस प्रत्यारोपण एवं मोतियाबिंद निःशुल्क जांच का शिविर हुआ संपन्न
मोड़ी:~ ग्राम मोड़ी के आरोग्य स्थल श्री महामाया मोड़ी माता की पावन नगरी में जो कि जिला मुख्यालय से मात्र 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है वहां पर ग्रामीणों ओर माता के मंदिर पर रह रहे मरीजो की आँखों की सुविधा को लेकर गुरुवार को कार्तिक मेडिकल पर एक निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण के शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें आसपास क्षेत्र सहित मोड़ी ग्रामवासियो ने रिमझिम बारिश में माता के मंदिर परिसर पर पहुँचकर इस शिविर केम्प में बढ़ -चढ़कर भाग लिया ।साथ ही मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोड़ी के दिनेश बायड द्वारा बताया गया है कि ।यह केम्प माता के मंदिर पर रह रहे मरीजो एवं ग्रामवासियो की बेहतर सुविधा के लिये हमारे प्रयास से हर बार निःशुल्क लगवाया जाता है । जिसके साथ ही यह केम्प माता के मंदिर पर तीसरी बार लग चुका है । जिसमे आज गुरुवार को आसपास के ग्रामीण क्षेत्र सहित मोड़ी ग्रामवासियो ने भी लगभग सैकड़ो महिला पुरुषों ने बढ़ चढ़कर इस केम्प में भाग लिया ।जिसमे से निःशुल्क जांच में करीब 23 महिला पुरुषों की आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई ।जिनको गोमाबाई नेत्रालय की एम्बुलेंस गाड़ी में मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिये हॉस्पिटल ले जाया गया । जहां मरीजो का ऑपरेशन कर उनको पुनः गोमाबाई नेत्रालय की गाड़ी में घर -घर छोड़ा जायेगा । जिसके साथ ही शिविर के अंत में सभी डॉक्टर एवं स्टाफ का माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया ।
न्यूज रिपोर्टर अंकित जैन मोड़ी
ये भी पढ़े – कंवरजी की खेड़ी में परम् पूज्य यज्ञाचार्य गुरुदेव पंडित राजेश राजोरा के सानिध्य में गुरुपूर्णिमा महोत्सव