इंस्पायर अवार्ड अंतर्गत पीयूष नागदा का जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयन

Shares

इंस्पायर अवार्ड अंतर्गत पीयूष नागदा का जिला स्तरीय प्रदर्शनी हेतु चयन

पालसोड़ा: जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी , इंस्पायर अवार्ड मानक हेतु उत्कृष्ट मॉडल चयन में शाला शा.उ.मा वि. पालसोड़ा से छात्र पीयूष नागदा पिता धर्मराज का चयन हुआ । मॉडल की थीम शॉपिंग कार्ड की कैलकुलेटर या क्यु आर से रेट निर्धारण थी, शाला शिक्षक श्रीमती मीना चौहान तथा श्री दशरथ सालवी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र का चयन हुआ। ज्ञात रहे कि छात्र पियूष नागदा ने शाला में कक्षा दसवीं सत्र 2024- 25 में भी सर्वोच्च अंक प्राप्त किए थे ।अंग्रेजी में 99 ,विज्ञान में 96 अंकों के साथ तथा सभी विषयों में विशेष योग्यता के साथ उत्तीर्ण की है। शाला, ग्राम पालसोड़ा एवं आसपास के गांव एवं समस्त अभिभावकों में खुशी की लहर है।

ये भी पढ़े – सिंगोली/रतनगढ कोटवार संघ ने वर्दी की राशी खाते में जमा कराने के लिए तहसीलदार को दिया ज्ञापन

Shares
ALSO READ -  विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज किया ऐसा मैनेजमेंट की भितरघातियों के सारी तिकड़में हुई फैल
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment