अब बदला-बदला सा नजर आ रहा है प्राचीन बावडि़यों का स्‍वरूप

अब बदला-बदला सा नजर आ रहा है प्राचीन बावडि़यों का स्‍वरूप

नीमच

Shares

अब बदला-बदला सा नजर आ रहा है प्राचीन बावडि़यों का स्‍वरूप

नीमच जिले में हुआ जनसहयोग से प्राचीन बाबडियों की स्‍वच्‍छता एवं सौदर्यीकरण का कार्य 

नीमच – प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डा.मोहन की मंशानुसार प्रदेश में 30 मार्च से 30 जून तक जल गंगा संवर्धन अभियान आयोजित किया जा रहा है । नीमच जिले में कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव के मार्गदर्शन में जिले में जनसहयोग से प्राचीन बावडियों को संहेजने संवारने और उन्‍हे पुर्नजीवित करने का सार्थक प्रयास किया गया है ।जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नीमच जिले मे नौ प्राचीन बावडियों की साफ-सफाई कर उनका सौदर्यीकरण का कार्य जनयहयोग से किया जा रहा है।इससे इन बावडियों का स्‍वरूप ही बदल गया है अब उनमें स्‍वच्‍छ जल का भराव हो रहा है ।

     जल अभियान परिषद के जिला समन्‍वयक श्री वीरेंद्रसिंह ठाकुर ने बताया कि, जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जन सहयोग से नीमच जिले की मनासा विकासखण्‍ड के ग्राम ढंढे़री में चार भुजा बावड़ी ,जावद में वार्ड न.8 में स्थित गुलाब बावड़ी ग्राम बिसलवास कला में खेडा़ माता की प्राचीन बावड़ी, कुकडेश्‍वर में सांस- बहू की बावड़ी अठाना की नौलखा बावड़ी जावद की मेली बावड़ी नयांगाव की ढाबा माता बावड़ी नीमच वार्ड नं. एक की धाकड़ परिवार की बावड़ी एवं ग्राम कानाखेड़ा में सेठजी की बावड़ी का जन सहयोग ,जनसहभागिता से साफ-सफाई का कार्य कर, इन बावडियों का सौंदर्यीकरण किया गया है । इससे इन बावडि़यों जल भराव बढी है और इस बारिश में इनमें स्‍वच्‍छ जल भरव होगा।  जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत स्‍वच्‍छता कार्यो से इन बावडियों का स्‍वरूप ही बदल गया है और इस बारिश से इन में स्‍वच्‍छ जल भरना प्रारंभ  हो गया है । इससे गांव में जल स्‍तर भी बढे़गा। 

ALSO READ -  गोपाष्टमी पर जीरन मे हुआ भव्य आयोजन।

ये भी पढ़े –श्री खाटू श्याम सेना ट्रस्ट ने किया भगवान श्री जगन्नाथ जी की यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *