आदर्श ग्राम पिपलिया कराड़िया में ग्राम विकास को लेकर सेक्टर बैठक संपन्न

आदर्श ग्राम पिपलिया कराड़िया में ग्राम विकास को लेकर सेक्टर बैठक संपन्न

मंदसौर

Shares

आदर्श ग्राम पिपलिया कराड़िया में ग्राम विकास को लेकर सेक्टर बैठक संपन्न

मंदसौर। म. प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड जिला मंदसौर जन अभियान परिषद के जिला समन्वय तृप्ति बैरागी के मार्गदर्शन में  नवांकुर संस्था प्रियदर्शन सामाजिक सेवा संस्था आदर्श ग्राम पिपलिया कराडिया में बैठक का आयोजन किया गया श्रीमति बैरागी ने आदर्श ग्राम समिति के सदस्यों ग्राम विकास प्रस्थान समिति के सदस्य के साथ बैठक कर आगे की कार्य योजना बनाई बैठक में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत जो संस्था ने कार्य किया उसकी सरहाना की आगे हम एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत अधिक से अधिक पौधे लगाए और समाज जन को जागरूक करें हमें पर्यावरण और जल पर कार्य करना है और जल दूत वॉलेंटियर बनाना है गांव में स्वच्छता एवं साफ सफाई की विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों में महिलाओं और युवाओ को अधिक से अधिक जोड़े और हमें गांव की नदी नाले और प्राचीन बावड़ियों को स्वच्छ और साफ करना है, ताकि आने वाला समय हमारे लिए और हमारे बच्चों के लिए सुरक्षित बने बैठक के बाद वाटिका में पौधारोपण किया गया कार्यक्रम में संचालन दिनेश सोलंकी ने किया कार्यक्रम में उपस्थित सहायक सचिव संजय सेठिया, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूर्णिमा चौधरी, मंगला सोनी, जन अभियान परिषद से दशरथ नायक,राजू प्रजापत, शिक्षा विभाग से नागुलाल तेनालीवाल, गांव के वरिष्ठ बलराम जाट, मांगीलाल वसिटा, विवेक पाटीदार, रामप्रसाद पाटीदार, गुलाब सिंह, रणजीत सिंह, नरवर सिंह, सरवन वसिटा, महेश पाटीदार ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति से शांतिलाल पाटीदार, भगत सिंह एवं गांव के कई नागरिक उपस्थित रहे आभार परामर्शदाता उषा सोलंकी ने माना।

ALSO READ -  साक्षरता शिविर पश्चात पौधारोपण किया गया

ये भी पढ़े – जैन एलीट क्लब मंदसौर का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *