मुस्लिम भाइयों ने कुर्बानी पर्व ईद उल -अजहा ( बकरीद) मनाया

मुस्लिम भाइयों ने कुर्बानी पर्व ईद उल -अजहा ( बकरीद) मनाया

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

मुस्लिम भाइयों ने कुर्बानी पर्व ईद उल -अजहा ( बकरीद) मनाया

चीताखेड़ा- कुर्बानी एवं त्याग और बलिदान का प्रतीक ईद- उल -अजहा(बकरीद) के अवसर पर मुस्लिम समुदाय में खासा उत्साह देखा गया ।इस मौके पर शनिवार को सुबह जीरन मार्ग पर स्थित ईदगाह पर पेश इमाम ( मौलाना ) मौहम्मद सरफराज शाह ने इदु उल अजहा ईद की विशेष नमाज अदा कराई। अल सुबह से ही मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज अदा करने हेतु जामा मस्जिद आने शुरू हो गये थे। जहां सभी एकत्रित होकर ईदगाह पर ढोल ढमाकों के साथ पहुंचे जहां नमाज अदा करने के बाद मुस्लिम भाइयों ने एक दूसरे को ईद मुबारक बाद दी। वहीं सामाजिक एवं राजनीतिक हिंदू लोग भी मुस्लिम भाइयों को ईद मुबारक बाद देने हेतु इदगाह पहुंचे जहां ईद की नमाज के बाद सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर व हाथ मिलाकर (मुसाफा) कर ईद मुबारक बाद दी। वहीं सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए पुलिस सहायता केंद्र चीताखेड़ा चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह सिसौदिया के मार्गदर्शन में हेड कांस्टेबल अमित भावसार,पुलिस आरक्षक विनोद बोराना, आरक्षक रवि पाटीदार, आरक्षक अशोक पाटीदार निर्धारित तय किए गए पॉइंट पर समय पूर्व पूरी तरह से मुस्तैद रहे। ईद- उल- अजहा (बकरीद) के अवसर पर मुस्लिम भाइयों द्वारा अल्लाह ताला से मांगी गई मुराद पूरी होने पर अपने -अपने घरों में बड़े ही अदब से बकरे की कुर्बानी की गई और अपने इष्ट मित्रों को दावत देने का दौर शुरू हुआ , दिन भर चलता रहा, जो देर शाम तक जारी रहा।

ये भी पढ़े – विश्व पर्यावरण दिवस पर साध्वी श्री प्रेम बाईसा संत श्री 1008 विरम नाथ महाराज ने गौशाला में पहुंचकर किया पौधारोपण

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *