बेटी बचेगी तो राष्ट्र बचेगा : साध्वी प्रेम बाईसा

Shares

बेटी बचेगी तो राष्ट्र बचेगा : साध्वी प्रेम बाईसा

मोरवन के राजनगर में चल रही भागवत कथा महोत्सव का तीसरा दिन

मोरवन:- बाबा रामदेव मंदिर मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में मोरवन के राजनगर में महंत श्री विरम नाथ जी महाराज के सानिध्य में चल रही श्रीमद् भागवत कथा के तीसरे दिवस पर साध्वी प्रेम बाईसा ने कथा का वाचन करते हुए राजा परीक्षित प्रसंग, देहती संवाद व विदुर प्रसंग के बारे में बताया।

साध्वी प्रेम बाईसा ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महापाप है। अगर कन्या जन्म ही नहीं लेगी तो बहु कहां से लाओगे। बेटी बचेगी तो राष्ट्र बचेगा। ओस की बूंदों सी होती है बेटियां, जरा भी दर्द हो तो रोती हैं ! बेटियां रोशन करेगा,बेटा एक ही कुल को, दो-दो कुलों की लाज होती हैं बेटियां ! उन्होंने कन्या भ्रूण हत्या को समाज में कलंक बताया।

प्रेम बाईसा ने कहा कि जिसके बेटी घर जन्म लेती है यह बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं। साध्वी ने श्रद्धालुओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संकल्प दिलाया।इस दौराना मोरवन,राजनगर, गणेशपुरा,रूपपुरा,चौकानखेड़ा गुरुतलाई,बसेड़ीभाटी जनकपुर,दड़ौली,सहित दर्जन गावो से हजारों श्रद्धालुओं ने कथा आरती का लाभ लिया।

ये भी पढ़े – सत्य के मार्ग पर चलना ही मनुष्य धर्म है:- साध्वी प्रेम बाईसा

Shares
ALSO READ -  वजनदार होने से नहीं बल्कि भजनदार बनकर भगवान की भक्ति करने से काम बनेगा-पू. गुरूजी भीमाशंकर शास्त्री धारियाखेड़ी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment