समाजसेवी श्री संजय दायमा ने सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में नवीन एंबुलेंस दान की

Shares

समाजसेवी श्री संजय दायमा ने सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में नवीन एंबुलेंस दान की

मंदसौर -समाजसेवी श्री संजय दायमा ने सिविल हॉस्पिटल शामगढ़ में 8 लाख रुपए की नवीन एंबुलेंस दान की। ये तहसील शामगढ़, ग्राम पिछला खेड़ी के निवासी है। समाजसेवी स्वर्गीय श्री राजू भाई दायमा (बंजारा) की पूर्ण स्मृति में सुपुत्र श्री संजय दायमा एवं मनीष दायमा द्वारा उक्त दान दिया है। यह एंबुलेंस रोगी कल्याण समिति शामगढ़ द्वारा संचालित की जाएगी, जो क्षेत्र में मरीजों के लिए आकस्मिक दुर्घटना के समय कार्यरत रहेगी। श्री संजय एवं श्री मनीष द्वारा एंबुलेंस की चाबी रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष क्षेत्रीय विधायक श्री हरदीप सिंह डंग एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर श्री मनीष दानगढ़ को प्रदान की। इस अवसर पर विधायक एवं बीएमओ द्वारा श्री संजय एवं श्री मनीष दायमा को शाल श्रीफल प्रदान करते हुए बंजारा समुदाय के इष्ट देवता रूप सिंह महाराज एवं मां महिषासुर मर्दिनी माता की तस्वीर भेंट करते हुए आभार पत्र भी प्रदान किया।

ये भी पढ़े – जिला चिकित्सालय परिसर में मलेरिया प्रदर्शनी एवं कैंप का हुआ आयोजन

Shares
ALSO READ -  पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन अल्प प्रवास पर मंदसौर आए
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment