सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की सराहनीय पहल

Shares

सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की सराहनीय पहल

जेल में महिला कैदियों को मिला रोजगार का अवसर

मंदसौर। सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा सकल जैन समाज की सह मंत्री श्रीमती अनिता विनय धींग द्वारा समाजसेवा की एक और मिसाल पेश करते हुए महिला कैदियों के जीवन में बदलाव की एक आशा की एक नई किरण लाते हुए जेल में बंद महिला कैदियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में रोजगार के तहत बैग बनाने का कार्य सौंपा है जिसमें उन्हें प्रति बैग मजदूरी दी जाएगी।
इस पहल के माध्यम से न केवल महिलाओं को एक नया हुनर सीखने का अवसर मिला, बल्कि उन्हें सम्मानजनक रोज़गार भी प्राप्त हुआ। इस कार्य के लिए आवश्यक सामग्री अनिता धींग द्वारा उपलब्ध कराई गई, और महिला बंदियों को प्रशिक्षक पिंकी माली व मनीषा माली मैनपुरिया द्वारा प्रशिक्षण देकर इस कार्य से जोड़ा गया।
संस्था की महामंत्री सारिका बाकलीवाल ने बताया कि “हमारा उद्देश्य केवल सेवा करना नहीं, बल्कि जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाना भी है। इन महिलाओं को अवसर देकर हम उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ना चाहते हैं।”
कार्यक्रम में सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ की महामंत्री सारिका बाकलीवाल, शशि मारू, अनिता धींग, पुष्पा चेलावत, सकल जैन समाज पूर्व महामंत्री विमल पामेचा , उमेश जैन, विनय धींग, एडवोकेट गौरव रत्नावत आदि उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला जेल प्रशासन के अधिक्षक पी के सिंह व जेलर राजेश विश्वकर्मा ने भी संस्था के इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा की और सहयोग का आश्वासन दिया।
यह पहल निश्चित ही समाज में पुनर्वास की सोच को एक नई दिशा देने वाली साबित होगी।

ALSO READ -  हिंदी दिवस पर निबंध प्रतियोगिता का भव्य आयोजन

ये भी पढ़े –राजीव जी का आधुनिक भारत के नवनिर्माण मैं महत्वपूर्ण योगदान – रातडिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment