मंडी को असामाजिक तत्वों का अड्डा नहीं बनने दिया जाए – बंशीलाल गुर्जर सांसद (राज्यसभा)
मन्दसौर/ व्यापारियों की समस्याओं के बीच हड़ताल पर जाने से किसान परेशान हुए तो मंगलवार को राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर मंडी में पहुंचे। मंडी में फर्जी पर्ची मामले को लेकर व्यापारियों की अहम बैठक हुई। इस बैठक में भागीदारी करते हुए राज्यसभा सांसद ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की।
बैठक में अधिकारी व व्यापारी उपस्थित थे। गुर्जर ने कहा कि मंडी शहर की अर्थव्यवस्था की धुरी है। इसलिए यहां की व्यवस्था को बेहतर करें। एक गिरोह सक्रिय होकर यहां गड़बडिय़ां कर रहा है और वातावरण को खराब कर रहा है। उस पर सख्त कार्रवाई करें। मंडी को असामाजिक तत्वों का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। मंडी प्रशासन से कहा कि यहां वातावरण खराब ना हो बल्कि इसे ओर बेहतर बनाए। उन्होंने कहा कि जो घटनाएं घट रही है यह इसका प्रमाण है कि बदमाशों का गिरोह है। पुलिस व मंडी प्रशासन चोरी रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।
गुर्जर ने कहा कि सिक्यूरिटी गॉर्ड जो पुराने हो गए है जिनका रेकॉर्ड खराब है उन्हें बाहर निकालें। हम्माल जो चोरियों की वारदात में पकड़ाए है या उनके परिवार के लोग इसमें सामने आए है तो इन्हें भी बाहर करें। फर्जी पर्ची के मामले में 10 दिन में रेकॉर्ड को बदले। पर्ची पर क्यूआर कोर्ड स्कैन करते हुए इसे बदला जाए। जिससे की व्यापारी स्कैन कर पर्ची की असलियत जान सके व मंडी पर्चियों की व्यवस्था को पुख्ता करें। जिससे ऐसी वारदात फिर ना हो। गॉर्ड वर्दी में हो तो तुलावटी.हम्माल अपने पहचान पत्र के साथ हो। फर्जी पर्ची व चोरी की घटनाओं में पकड़े जाने वाले असामाजिक तत्वों के फोटो गेट पर लगाकर उनका प्रवेश हमेशा के लिए वर्जित करें। साथ ही नीलाम से पहले प्रांगण में किसानों का माल देखने जाना भी प्रतिबंध हो। व्यवस्था को 10 दिन में बेहतर बनाने के लिए निर्देशित किया गया है। व्यापारियों से लेकर किसानों को बेहतर सुविधा देना ही प्राथमिकता में होना चाहिए।
ये भी पढ़े – अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर हुआ योगाभ्यास सत्र का आयोजन