जूनापानी में आयोजित सप्त दिवसीय 31 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ व श्रीमद भागवत कथा का विश्राम व महाप्रसादी 18 को
कुकड़ेश्वर – रुकमणी का विवाह हुआ भगवान के साथ जूनापानी में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में।
कथावाचक पंडित नरेंद्र शर्मा के मुखारविंद से सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का वाचन प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किया जा रहा है। इसी के तहत 17 मई को रुकमणि व श्री कृष्ण का विवाह प्रसंग हुआ। जिसमें रुकमणी व श्री कृष्ण का विवाह सम्पन हुआ।
महायज्ञ समिति जूनापानी महादेव समिति व शिवभक्तों व क्षेत्रवासीयो के सहयोग से कुकड़ेश्वर के समपिस्थ गांव जूनापानी में स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विगत दिनांक 12 मई से आगामी दिनांक 18 मई तक सप्त दिवसिय 31 कुण्डीय रुद्र महायज्ञ एवं श्रीमद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ व वृंदावन रासलीला महोत्सव का आयोजन प्रतिरात्री में हो रहा है। उपरोक्त आयोजन का विश्राम व पूर्णाहुति सहित महाप्रसादी का कार्यक्रम दिनांक 18 मई 2025, रविवार, दोपहर 12 बजे, श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में होगा। आयोजन समिति ने सभी शिवभक्तों से व क्षेत्रवासियो से अपील की है कि 18 मई को आप सपरिवार पधार कर इस महायज्ञ पूर्णाहुति व कथा विश्राम व महाप्रसादी का लाभ ले।
ये भी पढ़े – संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा चलाया सकाेरा विथं सेल्फी अभियान वितरित किए आम लोगों में निःशुल्क सकाेरे