संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा चलाया सकाेरा विथं सेल्फी अभियान वितरित किए आम लोगों में निःशुल्क सकाेरे

संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा चलाया सकाेरा विथं सेल्फी अभियान वितरित किए आम लोगों में निःशुल्क सकाेरे

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

संस्था बी.आर. फाउण्डेशन द्वारा चलाया सकाेरा विथं सेल्फी अभियान वितरित किए आम लोगों में निःशुल्क सकाेरे

मनासा – भीषण गर्मी में पक्षी तथा जीवजंतु पानी की तलाश करते हैं। ऐसी स्थिति में प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य होता है कि पक्षियों को शीतल जल उपलब्ध कराए। ताकि उनके जीवन की रक्षा हो सके। इसी उद्देश्य को लेकर मध्य प्रदेश की संस्था बी.आर. फाउंडेशन द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों को भोजन पानी उपलब्ध कराने के लिए शनिवार को नीमच जिले के मनासा में आम लोगों में निःशुल्क सकाेरे वितरित किए। एवं सार्वजनिक प्रशासनिक जगह पर लगाएं गए।।
कार्यक्रम की शुरुआत कारगिल चौराहा से संस्था के संरक्षक एडवोकेट भैरू प्रसाद परमार एवं समाजसेवी अश्विनी सोनी ने हरी झंडी दिखाकर की गई। वहीं आम लोगों में पक्षियों को पानी पीने के लिए निःशुल्क सकाेरे दिए गए । सकाेरे के साथ आयुर्वेदिक पौधों की बीज भी दिए गए।। ताकि बरसात के मौसम में सकाेरे में बीज लगाकर अंकुरित किए जा सके। वहीं आम लोगों में पर्यावरण संरक्षण के लिए समझाइस दी गई।। वहीं पुलिस थाना,कोर्ट परिसर, तहसील कार्यालय, पीजी कॉलेज, साई कॉलोनी, सरकारी अस्पताल सकाेरे लगाएं गए।।
संस्था पिछले 6 वर्षों से शिक्षा स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत है।। कार्यक्रम के अंत में संस्था के संरक्षक एडवोकेट भैरूप्रसाद परमार का जन्मदिन मनाया।।
इस अवसर पर संस्था के संस्थापक कृष्ण परिहार, समाजसेवी आयुश विजयवर्गीय जिलाध्यक्ष समीर मंसूरी, कमलेश भमरोटा, सुनील सोलंकी, प्रकाश बामनिया, नितिन धावरी, आयुषी अरोड़ा, अंतिम सेन, सफलता मुजावदिया, रेखा चौधरी, किंजल वसिटा, साक्षी राव, शिल्पा शेटीया, हेमंत चौहान, विष्णु मालवीय, संतोष सूर्यवंशी, समीर मंसूरी, संजय अहिरवार,मनाेज राव ,कुशल मालवीय, हेमंत मेघवाल, मनीष सूर्यवंशी, राजेश कुमार, राजेंद्र परमार आदी बड़ी संख्या में संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।

ALSO READ -  सीएम राइज विद्यालय सिंगोली में तिरंगा रैली एवम् मैराथन का हुआ आयोजन

ये भी पढ़े – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मनासा द्वारा शाह देवड़ा का पुतला जलाया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *