एनपीएल क्रिकेट लीग का नलखेड़ा सुपर जाइंट्स ने जीता फायनल, सांवलिया इलेवन रही उपविजेता

एनपीएल क्रिकेट लीग का नलखेड़ा सुपर जाइंट्स ने जीता फायनल, सांवलिया इलेवन रही उपविजेता

नीमच क्षेत्रीय खबरें

Shares

इनामी ट्राफी व राशि के साथ विजेता टीम

एनपीएल क्रिकेट लीग का नलखेड़ा सुपर जाइंट्स ने जीता फायनल, सांवलिया इलेवन रही उपविजेता

मनासा – गांव नलखेड़ा में युवा खिलाड़ीयों द्वारा इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल की तर्ज पर एनपीएल, नलखेड़ा प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। प्रीमियर लीग में नलखेड़ा सुपर जाइंट्स व सांवलिया इलेवन के बीच फायनल मुकाबला खेला गया। इसमें नलखेड़ा सुपर जाइंट्स ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए ट्राफी व 12 हजार की राशि पर कब्जा किया।
आयोजनकर्ता विशाल शर्मा, पंकज शर्मा व दीपक शर्मा ने बताया कि गांव नलखेड़ा में गांव के युवा खिलाड़ीयों द्वारा नाईट एनपीएल क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। चार दिवसीय लीग में गांव के ही 48 खिलाडियों ने भाग लिया। ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने प्रीमियर लीग का गांव की श्रीचारभुजा नाथ धर्मशाला में आयोजन किया गया। 9 से 12 मई तक चली लीग में चार टीमों ने भाग लिया इसमें प्रत्येक टीम द्वारा तीन तीन मैच खेले गए। ओपन ऑक्सन के माध्यम से खरीदे गए खिलाड़ीयों ने बेहतर प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल मुकाबले में सांवलिया इलेवन ने स्ट्रोम इलेवन को हराकर फायनल में प्रवेश किया। फायनल मुकाबला सांवलिया इलेवन व नलखेड़ा सुपर जाइंट्स के बीच खेला गया। नलखेड़ा सुपर जाइंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सांवलिया इलेवन को 10 ओवर में 78 रनों का लक्ष्य दिया। जवाब में लक्ष्य का पिछा करने उतरी सांवलिया इलेवन की टीम मात्र 47 रनों पर ढेर हो गई। नलखेड़ा सुपर जाइंट्स ने 31 रनों से विजेता हुई। विजेता टीम के कप्तान राजेन्द्र शर्मा को 12 हजार रूपए एवं उपविजेता टीम के कप्तान दीपक शर्मा को 4 हजार रूपए का पुरूस्कार गांव के सरपंच प्रतिनिधि कमलेश मोड़, उप सरपंच लवकुश राठोर, समाजसेवी डाक्टर बबलु राठोर सहित अन्य अतिथियों द्वारा दी गई। वहीं विजेता उपविजेता टीम को ट्रॉफी बंशी कांटे वाले, समस्त गेंद अरुण पांडेय, मेन ऑफ़ द सीरीज का पुरूस्कार पंकज शर्मा को अविनाश राठौर द्वारा, मेन आंफ द मैच भरत कारपेंटर को विजय शर्मा द्वारा, बेस्ट बैट्समैन दीपक शर्मा को दशरथ शर्मा द्वारा व बेस्ट बॉलर अजय शर्मा को संतोष कारपेंटर द्वारा ट्राफी भेंट कर पुरूस्कृत किया गया।

ALSO READ -  असामाजिक तत्वों द्वारा मोरवन में एक किसान के खेत पर बने कमरे में रखे सुखले में लगा दी आग

ये भी पढ़े – श्री राम कथा एवं सामूहिक विवाह ध्वज स्थापना वसम्मलेन का भूमि पूजन किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *