जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई 

जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई 

मंदसौर

Shares

जिला पोषण समिति की बैठक आयोजित हुई 

मन्दसौर – प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री पीसी चौहान द्वारा बताया गया कि कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक सुशासन भवन सभागार में आयोजित हुई ।  बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी,पर्यवेक्षक एवं ब्लॉक समन्वयक उपस्थित थे ।  बैठक में 1 अप्रैल 2025 से 15 अप्रैल 2025 तक जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण में पाई गई कमियों के संबंध में चर्चा की गई एवं कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका जो मुख्यालय पर निवासरत नहीं है उन्हें सेवा से पृथक किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। आंगनवाड़ी पर हितग्राहियों की उपस्थिति बढ़ाने, बच्चों को नियमित भोजन एवं नाश्ते का वितरण करना, टेक होम राशन प्रदाय सुनिश्चित करने एवं पोषण ट्रैकर एप में प्रविष्टि किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। पर्यवेक्षकों को निर्देशित किया गया कि अपने आंगनबाड़ी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त बच्चों का आधार पंजीयन सुनिश्चित करें।आंगनवाड़ी केंद्र में अतिकम वजन के बच्चों  का सही चिन्हांकन करते हुए उन्हें समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन के माध्यम से प्रोटोकॉल के तहत आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराने एवं चिकित्सकीय जटिलता वाले बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में भर्ती किए जाने के विशेष निर्देश दिए गए। आंगनबाड़ी केदो में साफ सफाई नियमित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। गरोठ परियोजना के अनुपस्थित पर्यवेक्षक को निलंबित किए जाने हेतु निर्देश दिए गए। 

ये भी पढ़े – हाई स्कूल परीक्षा में साक्षी भाटी को 85% अंक मिले 

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *