कुकड़ेश्वर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया

Shares

कुकड़ेश्वर में महिला बाल विकास विभाग द्वारा लाडली लक्ष्मी उत्सव मनाया गया

कुकड़ेश्वर मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नगर पंचायत सभाग्रह में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का आयोजन श्री कमल सिंह परमार मुख्य नगर पालिका अधिकारी, श्रीमती मंजू सोनी भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला महामंत्री, रमेश मोदी ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की उपस्थिति में मां सरस्वती के चित्र पर पूजा अर्चना माल्यार्पण के साथ प्रारंभ हुआ इस अवसर पर श्रीमती मंजू सोनी ने महिलाओं एवं बालिकाओं को संबोधित करते हुए बताया कि लाड़ली लक्ष्मी योजना मध्य प्रदेश शासन द्वारा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा वर्ष 2006 से प्रारंभ की गई जो निरन्तर चल रही है इस योजना अंतर्गत प्रदेश की कई बालिकाओं को इसका लाभ दिया जा रहा है इस योजना में बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उनकी शिक्षा स्वास्थ्य और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने हेतु इस योजना का शुभारंभ किया गया इसका मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को जन्म के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण लाना और बाल लिंगानुपात को सुधारना है बालिकाओं को उनकी शिक्षा के लिए कक्षा छठी में प्रवेश लेने पर मध्य प्रदेश शासन द्वारा ₹2000 कक्षा 9वी में प्रवेश लेने पर ₹4000और 11वीं 12वीं में पढ़ाई के दौरान हर महीने ₹200 की राशि इस योजना के माध्यम से प्रदान की जाती है इस योजना से बालिकाओं की शिक्षा में बहुत सुधार आया है आज पूरे प्रदेश में लाड़ली लक्ष्मी उत्सव मनाया जा रहा है कार्यक्रम को मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार ने भी संबोधित कर बताया कि इस योजना का लाभ हर पात्र परिवार को लेना चाहिए किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर महिला बाल विकास विभाग के साथ हमसे भी संपर्क कर योजना को ठीक से समझा जा सकता है कार्यक्रम के दौरान अतिथियों द्वारा बालिकाओं का सम्मान करते हुए कन्या पूजन किया गया कार्यक्रम में नगर की बालिकाओं के साथ माताएं बहने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका नगर पंचायत के कर्मचारी गण उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नगर विकास प्रस्फुटन समिति के सचिव भगवती प्रसाद सोनी द्वारा किया गया तथा आभार नगर पालिका कर्मचारी श्री रमेश मोदी द्वारा माना गया

ALSO READ -  भगवान विश्वकर्मा जयंती पर विद्युत पेंशनर कर्मचारी हुए सम्मानित

ये भी पढ़े – सरवानिया नगर परिषद ने गेट के निर्माण के लिए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की कार्रवाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment