दलौदा तहसीलदार को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया

Shares

दलौदा तहसीलदार को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया

मंदसौर। दिव्यांग भाई बहनों की मांगों को लेकर जय हिन्द ग्रुप मंदसौर द्वारा मंगलवार को यश्स्वी मुख्यमंत्री एवं कलेक्टर के नाम दलौदा तहसीलदार को पांच सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन ग्रुप संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ने किया। ज्ञापन मे बताया कि दिव्यांग पेंशन 600 से बड़ा कर 3000 कि जाए। दिव्यांग को ईसाईकल दी जाए। दिव्यांग को लोन देकर रोजगार खुलाया जाए। दिव्यांग को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जाए। अस्पताल में दिव्यांग कि जांच कर तुरन्त प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए जाए,,जानकारी देते हुए। जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़ ने बताया की सामाजिक क्षेत्र मे सबको समानता मिले और दिव्यांग भाई बहनों को उनके मान सम्मान के साथ उन्हे शासन स्तर पर शासकीय संचालित योजनाओं का पूर्ण लाभ मिले ,जय हिन्द ग्रुप मंदसौर संयोजक कुलदीप सिंह गौड़,, मीडिया प्रभारी मंगलदेव राठौर, शुभम् कछावा, कमल दलौदा, पुष्कर बेपुर, पप्पू राकोदा, बसंतीलाल दलौदा, केशर बाई आदि उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – विश्व मलेरिया दिवस पर जन जागरूकता रैली का निकाली गई

Shares
ALSO READ -  नई दिल्ली में हुआ मंदसौर के पलक्ष ओसवाल का भव्य सम्मान
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment