संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ ने मुख्य मांगों के निराकरण को लेकर सोपा भारतीय मजदूर संघ को ज्ञापन !

संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ ने मुख्य मांगों के निराकरण को लेकर सोपा भारतीय मजदूर संघ को ज्ञापन !

नीमच

Shares

संविदा स्वास्थ कर्मचारी संघ ने मुख्य मांगों के निराकरण को लेकर सोपा भारतीय मजदूर संघ को ज्ञापन !

नीमच – राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों पर लागू 1 अप्रैल 2025 संविदा नीति 2025 के संशोधन के संबंध में संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ मध्य प्रदेश जिला इकाई नीमच के द्वारा अपनी जायज मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल का जिला चिकित्सालय परिसर में आगाज करते हुए अपनी आठ सूत्रीय जायज मांगों के निराकरण को लेकर भारतीय मजदूर संघ को सोंपा ज्ञापन में बिंदुवार बताते हुए प्रथम विभाग मे रिक्त पदों पर 50% पद संविदा से संविलियन किया जाकर नियमित किया जाए दुसरा पूर्व में दी जा रही ई. एल एवं मेडिकल सुविधाओं से भी पृथक कर दिया गया है तिसरा अनुबंध प्रथा को भी पूरी तरह समाप्त नहीं किया गया है चोथा अप्रेजल जैसी कृति को यथावत रखा गया है पांचवा सेवानिवृति की आयु 65 वर्ष से घटकर 62 वर्ष किया गया है छटा एन पी एस ग्रेच्युटी, स्वास्थ्य बीमा एवं डी.ए की सुविधाओं से भी वंचित रखा गया है सातवा शान द्वारा समकक्षता (वेतन विसंगति) गलत तरीके से किया गया है जिस पर भी पूर्ण रुप से विचार कर संशोधन करा जावे आठवां निष्कासित सपोट एवं मलेरिया एमपीडब्ल्यू की एनएमएच में वापसी इन सभी मांगों के साथ बताया कि इस संबंध में पूर्व में दिनांक 23 मार्च 25 को प्रदेश के समस्त जिला अध्यक्षों व प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा ठेगडी भवन भोपाल में बैठक आयोजित कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि स्वास्थ्य कर्मचारियों की जायज मांगों का शीघ्र निराकरण नहीं किया गया तो समस्त स्वास्थ्य कर्मचारीयों को प्रदेश भर मे चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा जिनकी समस्त जवाबदारी शासन और प्रशासन की होगी इससे पूर्व में सर्वप्रथम 1 अप्रैल 25 को प्रदेश के सभी जिलों में प्रेस वार्ता के माध्यम से शासन को अवगत कराया गया व 7 अप्रैल 25 को जिला स्तर पर समस्त स्वास्थ्य कर्मचारीयों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर किया था इसी के साथ 16 अप्रैल को भी जिला स्तर पर जिला कलेक्टर महोदय के माध्यम से संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सोपा गया जिस पर भी कोई राहत शासन प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य कर्मचारियों को नहीं मिली इसलिए आज दिनांक 22 अप्रैल 2025 को प्रदेश के समस्त 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी अपने-अपने जिले में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठ शासन प्रशासन से अपनी 8 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग कर रहा है इन सभी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मचारीयों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री मोहदय को आग्रह करते हुए भारतीय मजदूर संघ के जिलाअध्यक्ष नितिन साहू को समस्त आठ सूत्री मांगों पर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव व स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान दिलाने हेतु ज्ञापन दिया और शासन प्रशासन से जल्द से जल्द बात कर हल करवाने की बात कही !

ALSO READ -  गणगौर पूजन के साथ महिलाओं ने ली मतदान करने की शपथ

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नितिन साहु, जिला मंत्री सुभाष कुमावत, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, पूर्व जिला अध्यक्ष मनीष नागदा, जिला मंत्री प्रशांत कुशवाह, क्षेत्रीय सचिव राजमल व्यास, वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ के जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार, संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ (N H M) जिला इकाई के जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार शर्मा एवं संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के कई पदाधिकारी कर्मचारी एंव मातृशक्ति उपस्थिति रही !

ये भी पढ़े – नपाध्यक्ष श्रीमती चोपड़ा पहुंची प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी -ठेकेदार व विद्युत मंडल को विद्युत ग्रीड का कार्य पूर्ण करने दिया 15 मई तक का अल्टीमेटम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *