विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जेल नीमच में नशा मुक्ति शिविर सम्‍पन्‍न

विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जेल नीमच में नशा मुक्ति शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच

Shares

विशेष नशा मुक्ति अभियान के तहत जिला जेल नीमच में नशा मुक्ति शिविर सम्‍पन्‍न

नीमच- माननीय मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2025-26 के अनुपालन में 22 से 26 अप्रैल 2025 तक विशेष नशा मुक्ति अभियान आयोजित किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच श्री वीरेंद्र सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में जिला जेल नीमच में विशेष नशा मुक्ति शिविर का आयोजन किया गया।

         इस शिविर में बंदियों को संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश श्रीमती रश्मि मिश्रा ने नशे से होने वाले दुष्परिणामों पर विस्तार से प्रकाश डाला एवं लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के अंतर्गत प्रदत्त निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सहायता की जानकारी दी।

         इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, नीमच की सचिव श्रीमती शोभना मीणा ने बंदियों को योग एवं ध्यान के महत्व को समझाते हुए शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य सुदृढ़ करने हेतु प्रेरित किया।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री प्रवीण कुमार ने बंदियों का नशे के व्यापार से देश की सुरक्षा को होने वाले खतरे की ओर ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने कहा कि नशे का व्यापार न केवल समाज को प्रभावित करता है, बल्कि यह राष्ट्र की सुरक्षा के लिए भी गंभीर चुनौती है।

       कार्यक्रम में जेल अधीक्षक श्री यशवंत कुमार मांझी, नशा मुक्ति केंद्र के प्रोजेक्ट डायरेक्टर श्री सुनील तिवारी,साइकोलॉजिस्ट श्री जीवन तिवारी एवं सदस्यगण उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – अवैध मदिरा विनिर्माण, संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *