पूरे देश में यूथ कांग्रेस एक नए विजन लिए जोश,खरोश के साथ काम करेगी - सांखला

पूरे देश में यूथ कांग्रेस एक नए विजन लिए जोश,खरोश के साथ काम करेगी – सांखला

मंदसौर

Shares

पूरे देश में यूथ कांग्रेस एक नए विजन लिए जोश,खरोश के साथ काम करेगी – सांखला

जिला कांग्रेस कार्यालय पर यूथ कांग्रेस नेशनल कोऑर्डिनेटर श्री लक्ष्मण सांखला ने एक प्रेस वार्ता में कहा

मंदसौर – जिला मुख्यालय स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय पर यूथ कांग्रेस के नेशनल कोऑर्डिनेटर लक्ष्मण सांखला आए जिन्होंने प्रेस वार्ता में यूथ कांग्रेस में आगामी दिनों में होने वाली   चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया ।
श्री सांखला ने बताया कि पार्टी के हमारे नेता श्री राहुल गांधी की मंशा अनुसार अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को मुख्य धारा में कैसे लाया जाए इसी को लेकर संगठन में चुनाव कराए जा रहे हैं ।  इस चुनाव में 18 से 35 वर्ष की आयु का व्यक्ति भाग ले सकता है । किसी दूसरी पार्टी से आया हुआ व्यक्ति व क्रिमिनल केस यदि है तो वह व्यक्ति इस चुनाव में भाग नहीं ले सकता है । एक प्रश्न के जवाब में श्री सांखला ने कहा कि कांग्रेस की हर विंग व प्रकोष्ठ में बदलाव होने जा रहा है जिसमें यूथ कांग्रेस में भी एक चुनाव प्रक्रिया के तहत बदलाव होगा और हमारे सामने एक नई ऊर्जा के साथ नई युवा टिम सामने आएगी । कोई भी युवा यूथ कांग्रेस का ऐप डाउनलोड कर यूथ कांग्रेस की मेंबरशिप लेने के बाद इस चुनाव प्रक्रिया में भाग ले सकता है । तारीख 27 अप्रैल 2025 से 6 मई 2025 के बीच में कर ब्लॉक, जिला व प्रदेश के विभिन्न पदों के लिए एक राशि ऑनलाइन जमा करने के बाद  नॉमिनेशन सकता है । यह सारी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी और चुनाव भी ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत ही होंगे ।
  प्रेस वार्ता से पहले श्री लक्ष्मण सांखला का जिला कांग्रेस कार्यालय पर फूल माला पहना कर स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता राजनारायण लाड़, पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुनील बसेर, दुर्गेश पटेल, नवीन शर्मा ,सम्यक जैन, राघव सिंह शक्तावत, आदर्श जोशी, यश श्रीवास्तव, हरीश पाटीदार,अशफाक मंसूरी, कपिल सुरावत, राकेश सेन, दुर्गा शंकर धाकड़, योगेंद्र गौड, अक्षय सेठिया ,भाविक संचेती आदि इस अवसर पर उपस्थित थे।

ALSO READ -  सिंगोली नगर के मुख्य मार्ग हो अतिक्रमण मुक्त ,,कलेक्टर श्री चंद्रा ने जन समस्याओं पर त्वरित कार्यवाही का दिया आश्वासन

ये भी पढ़े – अघोषित कटौती से आमजन परेशान, बिजली कम्पनी का तानाशाही रवैया – श्री कुमावत

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *