वृक्षारोपण करके धरती पर जल स्तर बढ़ाया जा सकता है
नवांकुर संस्था बाजखेडी द्वारा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी
मंदसौर। ग्राम पंचायत अरनिया निजामुद्दीन में ग्राम सभा में जल संवर्धन अभियान अंतर्गत लोगों को नवांकुर संस्था बाजखेडी सेक्टर मंदसौर द्वारा जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई और उनको वृक्षारोपण करके धरती पर जल स्तर बढ़ाया जा सकता है कि जानकारी दी गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच ललिता अहिरवार, उपसरपंच प्रतिनिधि मुबारिक भाई, सचिव राजाराम परमार, अमील भाई, हकीम भाई, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पेटाराम कन्या सहायिका तथा ग्रामवासी और नवांकुर संस्था बाजखेडी अध्यक्ष बानो बी,े प्रतिनिधि लाला भाई नवांकुर संस्था सचिव मंजु भावसार, सद्धाम हुसैन, मनसाब अली, पत्रकार इब्राहिम अजमेरी द्वारा जानकारी दी गई। शपथ दिलाई गई।
ये भी पढ़े – पुजारी ने लगाया एसडीएम और तहसीलदार पर मंदिर की फसल काटकर लाखों रूपये गबन करने का आरोप