कलेक्टर श्री गुप्ता ने छैगाँवमाखन की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा

Shares

कलेक्टर श्री गुप्ता ने छैगाँवमाखन की विभिन्न ग्राम पंचायतों का किया दौरा

रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग पद्धति से करें जल का संग्रहण – कलेक्टर श्री गुप्ता

सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बालिकाओं को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें

खण्डवा – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने बुधवार को खंडवा के ब्लॉक छैगांवमाखन की ग्राम पंचायत बड़ियाग्यासुर, कोलाडिट, आवल्या, खारवा एवं निहालवाड़ी का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर ग्राम में स्वास्थ्य सुविधाओं, शालाओं के संचालन तथा मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के संचालन, पेयजल, विद्युत सुविधा की उपलब्धता, स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता, किसानों को खाद की उपलब्धता, खाद्यान्न वितरण की स्थिति, ग्राम की आंगनवाड़ियों में कुपोषित बच्चों को आंचल अभियान के तहत गोद देकर कुपोषण से शीघ्र बाहर लाने, जल गंगा संवर्धन अभियान आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की।  
ग्राम पंचायत खारवा में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता द्वारा ग्रामीणों से शिक्षकों के अध्यापन कार्य एवं प्रतिदिवस उपस्थिति को लेकर चर्चा की गई जिसमें ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि शिक्षकांे द्वारा स्कूल में नियमित उपस्थिति दर्ज कराते हुए अध्यापन कार्य कराया जाता है एवं अन्य शैक्षणिक गतिविधियां भी कराई जाती है। ग्रामीणों द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के कार्य पर संतोषप्रद उत्तर दिया गया। उन्होंने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर दर्ज बच्चों की जानकारी ली एवं उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये। इस दौरान कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि ग्राम में 01 बच्चा सेम केटेगिरी एवं 06 बच्चे मेम केटेगिरी के हैं जिनको आँचल अभियान अंतर्गत लाभ दिया जा रहा है एवं उन्हें ग्राम के गणमान्य नागरिकों द्वारा गोद लिया गया है। कलेक्टर श्री गुप्ता ने गोद लेने वालों से बच्चों को दिये जा रहे आहार की जानकारी ली जिसपर उनके द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन दूध की व्यवस्था, प्रोटीन पाउडर दिया जाता है, गुड़, चने भी आहार में सम्मिलित किये जाते हैं। कलेक्टर श्री गुप्ता ने अधिक से अधिक बच्चों को गोद लेने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया। ग्रामीणों द्वारा पेयजल संकट के संबंध में अवगत कराया गया एवं कहा गया कि जल जीवन मिशन का कार्य ठीक से नहीं किया गया है जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने जल जीवन मिशन के उपयंत्री को ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि हनुमान मंदिर से ग्राम गोबरिया के रास्ते पर बिजली के तार झूल रहे हैं जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने बिजली विभाग के अधिकारी को झूलते हुए तारों को शीघ्र व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने लाईन मेन को निर्देश दिए गए कि गर्मी के मौसम में झूलते हुए बिजली के तारों से आगजनी की घटना ना हो इस हेतु शिकायत या सूचना मिलते ही त्वरित कार्यवाही करें।  
इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पंधाना से डाभी रोड़ जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। जल जीवन मिशन के ठेकेदार द्वारा रोड़ की खुदाई कि गई जो दुरूस्त नही किया गया जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीडब्लुडी को रोड़ दुरूस्त करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि खेतो में जाने वाले रास्तों पर अधिक गड्डे हैं जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा संबंधित सेक्टर उपयंत्री को सीपीटी/सामुदायिक जल निकासी कार्य स्वीकृत कर कार्य शीघ्र प्रांरभ करते हुए ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत खारवा के बड़ियागाँव में गौशाला का निरीक्षण किया गया। उन्होंने मवेशियो की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिये। साथ ही सरपंच से कहा कि गौशाला का संचालन जनसहयोग से करें।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण अपने जन्म दिवस, वर्षगाँठ एवं परिजनों की स्मृति में चारा/ भूसा दान दे सकें इस हेतु उन्हें प्रोत्साहित करे। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देशित किया कि गौशाला संचालन के लिए समिति का गठन करें एवं क्षेत्र के या नगर निगम क्षेत्र के आवारा मवेशियों को भी गौशाला में शामिल करें।
कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा मांगलिक भवन निर्माण बस्ती विकास योजना अंतर्गत निरीक्षण किया गया जिसमें कार्य अधूरा होना पाया गया जिसपर उन्होंने संबंधित उपयंत्री श्री प्रेम निंबोले का दो माह का वेतन काटने के निर्देश सीईओ छैगाँवमाखन को दिये।    
ग्राम पंचायत निहालवाडी में ग्रामीणों द्वारा पंधाना से आवल्याखारवा रोड़ पर रेम बनाने तथा स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की जिस पर कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा पीडब्लुडी को जाँच कर कार्य करने के निर्देश दिए गए।
कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा ग्राम पंचायत कोलाडिट में खेत तालाब का निरीक्षण किया गया एवं मछली पालन को बढ़ावा देने के निर्देश दिये गये।
ग्राम पंचायत बड़ियाग्यासुर एवं कोलाडिट् में ग्रामीणों द्वारा  पेयजल संबंधित शिकायत की गई जिसपर कलेक्टर श्री गुप्ता ने पीएचई विभाग के उपयंत्री श्री रावत के दो वेतन वृद्धि रोकने के निर्देश दिये। साथ ही पीएचई के अधिकारी को निर्देश दिये कि प्राप्त हो रही शिकायतों का मौक़े पर जाकर निरीक्षण करें एवं ग्रामीणों की समस्या का निराकरण करें।  
कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा समस्त ग्राम पंचायतों में सुकन्या समृद्धि योजना की जानकारी ग्रामीणों को दी गई जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि 10 वर्ष तक कि बालिकाओं के खातें खोलना है जिसमें 250.00 रु से अधिकतम रू1.50 लाख तक राशि जमा कि जा सकती है। यह राशि बच्ची के शिक्षा में एवं उसके विवाह में उपयोगी सिद्ध होगी।यह योजना सभी वर्गाे के लिए है।
इसके अलावा कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा 01 मई 2025 तक समस्त ई-केवाईसी कराने के संबंध में ग्रामीणों को समझाईश दी गई। उन्होंने कहा कि 01 मई 2025 तक ईकेवाईसी नहीं होती है तो उन्हें राशन नही मिल सकेगा इसलिए समय पर यह कार्य पूर्ण करायें।
कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा रूफ टॉप वॉटर हारवेस्टिंग से ग्रामीणों को जल स्तर बढ़ाने के संबंध में जानकारी दी गयी।उन्होंने कहा कि सभी ग्रामीणजन अपने निजी भवन पर वर्षा जल को छत से सीधे जमीन के अंदर उतारें जिससे भूमिगत जल स्तर में भविष्य में वृद्धि हो सके।उन्होंने ग्राम पंचायतों को निर्देश दिये कि गांव का ही एक पलम्बर तैयार करें जो ग्रामीण स्तर पर कार्य करे जिससे उसे रोजगार भी प्राप्त हो सकेगा। साथ ही पानी के अपव्यय के संबंध में भी कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा निर्देश दिए गए कि नल मे टोंटी लगाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि  ग्रामीणों द्वारा अनावश्यक पानी का अपव्यय किया जाता है तो ग्राम पंचायत अपने अधिकार का उपयोग करते हुएं दण्ड भी अधिरोपित करे।
इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – आरसेटी खंडवा की मदद से कन्हैया ने सीखा मोटर रिवाइंडिंग सुधारने का काम

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment