मंशापूर्ण बालाजी पर भंडारे का आयोजन
मंदसौर। हनुमोन जन्मोत्सव पर 12 अप्रैल को श्री मंशापूर्ण बालाजी मंदिर रोडवेज डिपो पर विशेष धार्मिक आयोजन होगे। बालाजी की महाआरती के साथ ही यहां धार्मिक आयोजनों का दौर दिनभर चलेगा। इसको लेकर मंदिर समिति ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके अलावा हर वर्ष की तरह यहां महाप्रसादी(भंडारे) का आयोजन भी होगा। मंदिर समिति ने अधिक से अधिक लोगों को धर्मलाभ लेने की अपील की है।
ये भी पढ़े –भगवान महावीर जन्म कल्याण महोत्सव पर निकाले गए चल समारोह का किया कांग्रेसजन ने स्वागत
WhatsApp Group
Join Now