युवा मेघवाल समाज संगठन नीमच की बैठक संपन्न
बैठक में संगठन के नवीन जिलाध्यक्ष की नियुक्ति की गई।
युवा मेघवाल समाज संगठन जिला नीमच की साधारण सभा की बैठक का आयोजन दिनांक 06 अप्रैल 2025 रविवार को नीलकंठ महादेव मंदिर पर किया गया । सर्व प्रथम बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके बैठक की शुरुआत की गई । तत्पश्चात मेघवाल समाज छात्रावास हेतु क्रय की गई जमीन के लिये समाज जनों से ली गई अमानत राशि 400000/- चार लाख रुपये को शीघ्र से शीघ्र वापस लौटाई जाने हेतु ठोस योजना बनाई गई। कोषाध्यक्ष दशरथ चौरड़िया द्वारा वित्तिय वर्ष 2024-25 का आय व्यय विवरण प्रस्तुत किया गया । वित्त वर्ष के पुर्व में 33583/- रू पूर्व बेलेंस था व वर्तमान में कुल 930205/- नौ लाख तीस हजार दो सौ पाँच रुपए की आय हुई व 904100/- नौ लाख चार हजार एक सौ रुपये का व्यय होना बताया गया एवं 59688/- रू शेष बैंक बेलेस होना बताया गया। वर्तमान जिला अध्यक्ष कैलाश सूर्यवंशी के चार वर्षीय कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि पूरे जिले के दानदाताओं के सहयोग से छात्रावास के लिए जमीन क्रय कर रजिस्ट्री समाज के नाम से करवाई गई, कुलमिलाकर आपका कार्यकाल प्रशंसनीय रहा जिसकी उपस्थित सभी साथियों ने प्रशंसा की और बधाई दी।इसके बाद कार्यकारिणी विस्तार किया गया जिसमें संगठन के वर्तमान जिलाध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र सूर्यवंशी के द्वारा अपना कार्यकाल पूर्ण होने पर गोपाल कृष्ण श्रीमाल ( शिक्षक ) लसुड़ी तंवर को नवीन जिलाध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव रखा गया जिसको युवा मेघवाल समाज संगठन के उपस्थित पदाधिकारियों की सहमति से राकेश जावरिया प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नवीन जिलाध्यक्ष घोषित किया गया । प्रदेश अध्यक्ष द्वारा वर्तमान जिला कार्यकारिणी को शून्य घोषित किया गया व नवीन जिलाध्यक्ष को एक माह के अंदर अपनी नवीन कार्यकारणी घोषित करने के लिए निर्देश दिये गए। वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष राकेश जावरिया का कार्यकाल पूरा होने पर शम्भुलाल भियाँजा सेवानिवृत्त प्राचार्य कुकड़ेश्वर द्वारा पुन: श्री जावरिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाने हेतु प्रस्ताव रखा जिस पर साधारण सभा में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं समाज के सदस्यों द्वारा एक मत में प्रस्ताव पास कर पुनः प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया ।
उक्त बैठक में राकेश जावरिया प्रदेश अध्यक्ष युवा मेघवाल समाज संगठन मप्र, कैलाश चंद्र सूर्यवंशी जिलाध्यक्ष, बी एल परमार नीमच ,बी एल जावरिया बी ई ओ मनासा, प्रकाश मेघवाल पूर्व जिलाध्यक्ष हिरालाल मेघवाल सर बाँस खेड़ा, कारुलाल मेघवाल सर जावी, शम्भुलाल भींयाजा सेवानिवृत्त प्राचार्य कुकड़ेश्वर डॉ प्रह्लाद डाँगी पूर्व कोषाध्यक्ष, अमृत जलवानिया, लक्ष्मीनारायण मेघवाल प्रदेश कोषाध्यक्ष, कन्हैया लाल मेघवाल प्रदेश महासचिव, विनोद मेघवाल जिला सचिव, महेश चौहान जिला महासचिव दशरथ चौरड़िया कोषाध्यक्ष, गोपाल कृष्ण जी श्रीमाल लसुड़ी तंवर,
अरविंद परमार बाग पिपलिया, मुकेश बसेर मनासा, गोविंद राम वर्मा उमाहेड़ा ,दिनेश मेघवाल आमलीखेड़ा विनोद मेघवाल आमलीखेड़ा, जगदीश मेघवाल पेन्टर नीमच, भागीरथ चौरड़िया पेंटर मनासा, रमेश मेघवाल ठेकेदार मनासा, प्रेम सुख मेघवाल जवासा सत्यनारयण ररोतिया हतुनिया डॉक्टर विक्रम मेघवाल नीमच गोपाल जावरिया जमुनिया कलां एवं पंकज सुनार्थी सहित कई समाजजन उपस्थित थे।
बैठक का संचालन विनोद मेघवाल सुवाखेड़ा ने किया और आभार मीडिया प्रभारी अमृत जलवनिया नीमच द्वारा किया गया।
ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर में श्री रामनवमी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली भव्य भगवा रैली